अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर बम की झूठी खबर देने वाला दो युवको को जीआरपी ने किया गिरफ्तार
X
ठाणे: मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण रेलवे स्टेशन पर बम होने की कॉल से मचा हड़कम,कल्याण जीआरपी पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया। कल्याण जीआरपी ने सोमवार को अंबरनाथ रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति द्वारा बैग में बम ले जाने की झूठी खबर देने के आरोप में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है, जीआरपी को जैसे कॉल आया उसके तुरंत बाद अंबरनाथ और बदलापुर जीआरपी के अधिकारी बम स्क्वायड को लेकर मौके पर पहुंचे और प्लेटफार्म और यात्रियों की जांच की, देर रात से लेकर सुबह तक सर्च किया लेकिन कुछ भी मिला। जिसके बाद जीआरपी ने फोन करने वाले का लोकेशन ट्रेस किया और दोनो को गिरफ्तार किया, दोनों लोग कलवा के रहने वाले है।
मुंबई के रेलवे कमिश्नर ने बताया कि 2 लोगों को गिरफ्तार किया है और दोनों लोग एक प्राइवेट कंपनियों में काम करते हैं और वे शराब के आदी है,पार्टी करने के बाद उन्होंने यह कॉल किया। फोन करने वालों की पहचान अतुल प्रजापति (27 उम्र) और प्रदीप प्रजापति (28 उम्र) के रूप में हुई है, दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 182, 186, 34, 505 (1 बी) और 506 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया