Grammy Award Nomination : "Abundance in Millets" PM मोदी द्वारा लिखा गया गाना हुआ 2024 ग्रेमी अवार्ड के लिए नामांकन
XSong written by PM Modi nominated for 2024 Grammy Award
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जो हर काम करने , जो कोई ना कर सके वो करने की चाह रखते है | आपको , बता दे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा भारतीय-अमेरिकी गायिक फालू के साथ मिलकर बनाया गया गाना "Abundance in Millets" 2024 ग्रेमी अवार्ड (Grammy Award) के लिए नामांकन किया गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , फाल्गुनी शाह और गौरव शाह ने यह गाना साथ मिलकर लिखा गया है | मुबंई में जन्मी गायिका फाल्गुनी शाह को फालू के नाम से भी जाना जाता है | फालू और उनके गायक पति गौरव शाह ने "Abundance in Millets" यह गीत साथ मिलकर गाया है | "Abundance in Millets" इस गीत को बेस्ट ग्लोबल म्युजिक परफार्मेंस कैटेगिरी (Best Global म्यूजिक performance category) में नामांकन किया गया है | यह गाने के जरिए मिलेट्स फूड यानि की बाजरा की खेती और अनाज के तौर पर इसकी उपयोगता और फायदें के बारे में बताया गया है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ऐसे पहले राजनेता है , जिन्होंने गीत लिखा और उस गीत को ग्रेमी के लिए नॉमिनेट किया गया |