Home > न्यूज़ > किसानों के मुद्दे पर​ पूर्व मंत्री​, एड. यशोमती ठाकुर की सरकार को चेतावनी

किसानों के मुद्दे पर​ पूर्व मंत्री​, एड. यशोमती ठाकुर की सरकार को चेतावनी

किसानों के मुद्दे पर​ पूर्व मंत्री​, एड. यशोमती ठाकुर की सरकार को चेतावनी
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, अमरावती: विदर्भ सहित अमरावती जिले में भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. फसलों और बागवानी को भारी नुकसान पहुंचा है। इसलिए पूर्व मंत्री एड. यशोमती ठाकुर ने की मांग अमरावती जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से एड. यशोमती ठाकुर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने अमरावती कलेक्टर पवनीत कौर से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन दिया। अपने ज्ञापन में उन्होंने इस बात का भी उल्लेख किया है पिछले 40 सालों में इस तरह की बरसात का कहर जिले को कभी नहीं झेलना पडा था।



कलेक्टर को ज्ञापन देने के बाद एड.यशोमती ठाकुर ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि जिले में भारी बारिश के कारण सोयाबीन, अरहर, कपास, अरहर, संतरा, उड़द, मूंग जैसी फसलों को अपूरणीय क्षति हुई है. इससे किसान मायूस हो गए हैं। कई मंडल क्षेत्रों में भारी बारिश से हुए नुकसान का पंचनामा अभी तक नहीं मिल पाया है. साथ ही कुछ जगहों पर मुआवजे की प्रक्रिया भी नहीं की गई है। इसलिए ठाकुर ने मांग की है कि इसका तत्काल सर्वेक्षण कराया जाए और प्रभावित किसानों, नागरिकों और पशुपालकों को तत्काल सहायता दी जाए।



नदियों और नालों के प्रवाह में परिवर्तन के कारण खेतों में पानी घुसने से भूमि का क्षरण हुआ है। कृषि में भारी मात्रा में जल संचयन होने से किसानों पर दोहरी व तिगुनी बुवाई का संकट आ गया है क्योंकि किसानों के खेल पानी भरने से ताल हो गए इससे वो काफी परेशान हो गए है। उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार को इन सभी प्रभावित लोगों को तत्काल प्रभाव से 50 रुपये की वित्तीय सहायता देनी चाहिए। जिले के तिवासा और नंदगांव खंडेश्वर तालुका में कृषि और राजस्व विभाग की देरी के कारण, नारंगी और बाग किसानों के नुकसान की सूचना सरकार को नहीं दी गई है। इसलिए उन्होंने मांग की है कि इस नुकसान और मुआवजे की रिपोर्ट किसानों को तुरंत भेजी जाए. अरहर की फसल को हुए नुकसान के लिए पंचनामा भी बनाना चाहिए। साथ ही कई लोगों के घरों में पानी घुसने से दीवार गिर गई हैं और घरों को भारी नुकसान हुआ है. साथ ही सभी आम लोगों को तत्काल मदद मिलनी चाहिए। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी है कि नहीं तो हम किसानों के हक के लिए और आक्रामक तरीके से लड़ेंगे।

Updated : 15 Sept 2022 5:26 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top