Home > न्यूज़ > Twitter को भारत सरकार ने लगाई जमकर फटकार, दी चेतावनी!

Twitter को भारत सरकार ने लगाई जमकर फटकार, दी चेतावनी!

Twitter को भारत सरकार ने लगाई जमकर फटकार, दी चेतावनी!
X

मुंबई :भारत सरकार ने ट्विटर को देश का गलत मानचित्र दिखाने पर जमकर फटकार लगाई है और चेतावनी भी दी है. सरकार ने कहा है कि 'देश की संप्रभुता और अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का हर प्रयास अस्वीकार्य है.' इतना ही नहीं सूचना प्रौद्योगिकी (IT) मंत्रालय के सचिव अजय साहनी ने इस बारे में ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) जैक डोर्सी को कड़े शब्दों में एक पत्र लिखा है।

साहनी ने इस पत्र में लिखा कि 'इस तरह का कोई भी प्रयास न सिर्फ ट्विटर की प्रतिष्ठा को कम करता है, बल्कि यह एक माध्यम होने के नाते ट्विटर की निष्पक्षता को भी संदिग्ध बनाता है। मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 'साहनी ने भारत का गलत मानचित्र दिखाने को लेकर सरकार की नाराजगी जताते हुए ट्विटर CEO को कड़े शब्दों में पत्र लिखा है. उनका कहना है कि ट्विटर ने लेह की भौगोलिक स्थिति बताते हुए उसे पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बता दिया था.'साहनी ने अपने पत्र में ट्विटर को याद दिलाते हुए कहा कि 'लेह केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख का मुख्यालय है।

पत्र में कहा गया है कि लद्दाख और जम्मू-कश्मीर दोनों भारत के अभिन्न व अविभाज्य अंग हैं तथा भारत के संविधान से प्रशासित हैं.'आपको बता दें कि ट्विटर को भारतीय नागरिकों की संवेदनशीलता का सम्मान करने को कहा है. सरकार ने यह भी कहा कि 'भारत की संप्रभुता व अखंडता का असम्मान करने का ट्विटर का कोई भी प्रयास (जैसा कि मानचित्र के मामले में किया गया है), पूरी तरह से गैरकानूनी और अस्वीकार्य है।

Updated : 23 Oct 2020 5:55 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top