Home > न्यूज़ > गायचोर को शिवसेना के विरोध में पोस्ट करना भारी पड़ा,जमकर धुनाई

गायचोर को शिवसेना के विरोध में पोस्ट करना भारी पड़ा,जमकर धुनाई

गायचोर को शिवसेना के विरोध में पोस्ट करना भारी पड़ा,जमकर धुनाई
X

मुंबई। भांडुप में किरण गायचोर नामक युवक को शिवसैनिकों ने जमकर पिटाई की।
किरण गायचोर भांडुप में एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं। फेसबुक व अन्य माध्यमों के जरिए भांडुप की अनेक प्रश्नों को उठाते रहते हैं, मगर शिवसेना के विरोध में पोस्ट करना गायचोर को भारी पड़ गया। शनिवार को किरण अपने क्षेत्र में धूर छिड़काव का काम कर फेसबुक पर उसका लाइव स्ट्रीमिंग कर रहे थे।

अचानक नगरसेविका संगीता गोसावी व दीपमाला बढे पहुंच गई। सभी ने मिलकर किरण गायचोर की जमकर पिटाई कर दी। किरण गायचोर ने भांडुप पुलिस थाने में शिकायत की है। दीपा मलाबडे, संगिता गोसावी व अन्य शिवसेना कार्यकर्ताओं के विरोध में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। वहीं नगरसेविका दीपमला बडे ने भी किरण गायचोर के विरोध में विनयभंग की शिकायत दर्ज कराई है। फेसबुक पर पोस्ट वायरल होने पर युवक के साथ मारपीट की घटना के बाद भाजपा-शिवसेना के कार्यकर्ता पुलिस थाने के बाहर जमा हो गए।

Updated : 7 Sep 2020 9:22 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top