Home > न्यूज़ > गावस्‍कर की विराट पर टिप्पणी के बाद अनुष्‍का ने दिया करारा जवाब

गावस्‍कर की विराट पर टिप्पणी के बाद अनुष्‍का ने दिया करारा जवाब

गावस्‍कर की विराट पर टिप्पणी के बाद अनुष्‍का ने दिया करारा जवाब
X

मुंबई : आईपीएल मे RCB की करारी हार के बाद कप्तान विराट कोहली आलोचना का शिकार तो हो रहे है इसी बीच दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने लाइव कमेंट्री के दौरान विराट कोहली और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर एक टिप्पणी की है. जिसके बाद गावस्कर विवाद में फंस गए.। इस निराशाजनक प्रदर्शन पर कमेंटरी बॉक्स में बैठे गावस्कर ने कहा था कि, 'इन्होंने लॉकडाउन में तो बस अनुष्का की गेंदों की प्रैक्टिस की है। सोशल मीडिया मे गावस्कर की क्लिप वायरल होने के बाद अनुष्का ने कहा है कि 'मिस्टर गावसकर, यह बात सही है कि आपने जो कहा वह अच्छा नहीं था लेकिन मुझे अच्छा लगेगा अगर आप यह बता सकें कि आपने पति के खेल के लिए आपने उसकी पत्नी पर आरोप लगाते हुए ऐसा बयान देने के बारे में क्यों सोचा? मैं जानती हूं कि इतने सालों में आपने कॉमेंट्री के दौरान किसी भी क्रिकेटर की निजी जिंदगी का सम्मान किया है. क्या आपको नहीं लगता कि आपको उसी तरह का सम्मान मेरे और हमारे लिए रखना चाहिए था?

https://youtu.be/JGDUfC97jBk

'मुझे यकीन है कि बीती रात से मेरे पति के प्रदर्शन पर कॉमेंट करने के लिए आपके जेहन में कई वाक्य और शब्द होंगे या आपके शब्द केवल तभी मायने रखते हैं जब उनमें मेरा नाम आया हो'

उन्होंने कहा, 'यह 2020 है और मेरे लिए चीजें अब भी नहीं बदली हैं. कब ऐसा होगा जब मुझे क्रिकेट में घसीटना बंद किया जाएगा और इस तरह की एकतरफा टिप्पणियां नहीं की जाएंगी?'

आदरणीय मिस्टर गावसकर, आप एक महान हैं, जिनका नाम भद्रजनों के इस खेल में ऊंचा स्थान रखता है.मैं बस आपको बताना चाहती थी कि जब आपने ऐसा कहा तो मुझे कैसा लगा।

Updated : 25 Sept 2020 7:01 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top