#Ganesh Chaturthi: मुस्लिम युवक के घर बप्पा का आगमन
Admin | 10 Sept 2021 4:46 PM IST
XCourtesy social media
X
एक तरफ देश में असहिष्णुता के कई मामले सामने आ रहे हैं. धार्मिक विभाजन को बढ़ाने के लिए बयानबाजी की जा रही है. ऐसे माहौल में बहुत से लोग भारत की छवि को एक ऐसे देश के रूप में संरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं जहां सभी धर्म समान हैं, जैसा कि एक मुस्लिम युवा ने कोशिश की है. येवला तालुका के पुरनगांव के एक मुस्लिम युवक रहीम शेख ने अपने घर में एक गणराय स्थापित किया है.
गणपति की बप्पा में आस्था है, इसलिए हर साल हम गणेश की स्थापना करते हैं और बप्पा की सेवा करते हैं, इस युवक ने कहा. प्रदेश में भी कई जगह मुस्लिम भाई गणपति बप्पा की स्थापना करते हैं.
Updated : 10 Sept 2021 4:46 PM IST
Tags: GANESH CHATURTHI
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire