Home > न्यूज़ > "गदर २" फिल्म ने मचाया पहले ही दिन में सिनेमाघरों में धमाल

"गदर २" फिल्म ने मचाया पहले ही दिन में सिनेमाघरों में धमाल

"Gadar 2" created a buzz in the theaters on the very first day

गदर २ फिल्म ने मचाया पहले ही दिन में  सिनेमाघरों में धमाल
X

Ameesha patel and Sunny Deol , Filam GADAR 2

हाल ही में रिलीज़ हुई अमीषा पटेल और सनी देओल की फिल्म "गदर 2" को फैन्स ने जमकर प्यार दिया। इस फिल्म को लेकर फैन्स मे इतना क्रेज बढ़ गया की इसकी रिकॉर्ड तोड़ एडवांस बुकिंग हुई।

इस फिल्म को लेकर जो क्रेझ बना हुआ है, इससे ये पता चल रहा है, कि सनी देओल की ये फिल्म उनके करियर की सबसे बडी कमबॅक फिल्म होगी | सभी सिनेमाघरों मे FDFS ( first day first show ) की हाउसफुल हो गई है। फिल्म रिलीज होने के बाद फैन्स अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी फीडबैक साझा कर रहे है और वही दूसरी तरफ फैन्स बड़े स्क्रीन पर सनी देओल की फिल्म "गदर २" का आनंद ले रहे है । फैन्स अमीषा पटेल और सनी देओल की एक्टिंग की तारिफ कर रहे है तो वही कुछ लोगो का कहना है, कि "गदर २" ने गदर मचा दिया और पैसा वसूल हो गया | " गदर २ " ये फिल्म साल 2023 की मोस्ट अवेडेट सीक्वल फिल्म बन गई है | तो वही कुछ लोगो ने इस फिल्म को ब्लॉक बस्टर घोषित कर दिया है |

Updated : 11 Aug 2023 7:53 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top