Home > न्यूज़ > पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को हुआ कोरोना
X

नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव आए हैं। उन्होंने खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। मैं किसी काम से अस्पताल गया था। वहां कोरोना टेस्ट कराने पर मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं बीते सप्ताह मेरे संपर्क में आए लोगों से आग्रह करता हूं कि वे खुद को आयसोलेट कर लें और अपना कोरोना टेस्ट भी करा लें।
बता दें कि हाल ही में गृहमंत्री अमित शाह भी कोरोना से संक्रमित हुए थे। हालांकि अब वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में 24 घंटों में कोविड-19 के 62,064 नए केस सामने आए है, जिससे देश में कोरोना केसों की संख्या 22,15,075 तक पहुंचा गई है। अब तक कुल 15,35,744 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 1007 मरीजों की मौत हुई है और अब तक 44,386 मरीजों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना संक्रमण बढ़ने की रफ्तार अब अमेरिका और ब्राजील जैसी होती जा रही है।

Updated : 10 Aug 2020 9:44 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top