Home > न्यूज़ > पूर्व CM कल्याण सिंह Corona पॉजिटिव

पूर्व CM कल्याण सिंह Corona पॉजिटिव

पूर्व CM कल्याण सिंह Corona पॉजिटिव
X

लखनऊ. राजस्थान के पूर्व राज्यपाल और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह सोमवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें पीजीआई लखनऊ में भर्ती करवाया गया है. लखनऊ में माल एवेन्यू में निवास कर रहे कल्याण सिंह को दो दिन से बुखार आ रहा था.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका नमूना लिया था. कल उनकी जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद आज उनको भर्ती कराया गया है. संजय गांधी पीजीआई में वह फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में अपना इलाज करा रहे हैं. फिलहाल उनको कोई विशेष परेशानी नहीं है.

कल्याण सिंह के पोते और यूपी सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने बताया कि पीजीआई लखनऊ में भर्ती करा दिया गया है. कोविड 19 का कोई लक्षण नहीं नजर आने के बावजूद सावधानी बरतने के लिए टेस्ट कराया गया. पॉजिटिव आने के बाद पीजीआई में भर्ती करा दिया गया है.

Updated : 14 Sept 2020 6:41 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top