Home > न्यूज़ > Pune News>पहले अपहरण, फिर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफनाया, आखिर क्यों

Pune News>पहले अपहरण, फिर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफनाया, आखिर क्यों

Pune News>पहले अपहरण, फिर हत्या करने के बाद शव को जमीन में दफनाया, आखिर क्यों
X

पुणे। पिंपरी चिंचवाड़ जिले में उधार के पैसे न चुकाने पर दोस्त ने ही युवक का पहले अपहरण किया गया और फिर जेसीबी से कुचल कर उसकी जघन्य हत्या कर दी। वारदात को छिपाने के लिए आरोपी ने युवक के शव को जमीन में 10 फीट नीचे दफना दिया।

मृतक का नाम गणेश है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विवेक मुगलीकर ने बताया कि 16 अगस्त को रहाटणी में रहने वाला युवक संतोष अंगरख (42) अचानक गायब हो गया। उनके गायब होने के दो दिन बाद उनके पिता ने पुलिस स्टेशन में संतोष के अपहरण का केस दर्ज करवाया।

इस मामले में पुलिस ने पड़ताल शुरू की और 2 सितंबर को संतोष का शव जमीन के अंदर से निकाला। संतोष की हत्या के आरोप में पुलिस ने गणेश पवार (37) नाम के एक युवक को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस मामले में गणेश के दो अन्य साथियों की तलाश भी कर रही है। जांच में सामने आया है कि गणेश और संतोष दोनों अच्छे दोस्त थे। विवेक मुगलीकर ने बताया कि संतोष ने अपने बिजनेस के लिए गणेश से कुछ पैसे उधार लिए थे।

लॉकडाउन के कारण उसका बिजनेस डूब गया और वह गणेश के पैसे लौटाने में अक्षम हो गया। इसके बाद संतोष और गणेश के बीच पैसों को लेकर विवाद शुरू हो गया। इस बीच 16 अगस्त को संतोष अपने काम के सिलसिले में घर से बाहर निकले थे और गणेश ने अपने दो साथियों की मदद से उसका अपहरण करवा लिया।

Updated : 3 Sept 2020 8:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top