Home > न्यूज़ > पहले गैंगरेप, गांव पहुंची तो लगा 60 हजार का जुर्माना भी

पहले गैंगरेप, गांव पहुंची तो लगा 60 हजार का जुर्माना भी

पहले गैंगरेप, गांव पहुंची तो लगा 60 हजार का जुर्माना भी
X

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में एक महिला के साथ कुछ दबंगों ने पहले तो गैंगरेप किया था. महिला घटना के बाद किसी तरह अपने गांव पहुंची तो कंगारू अदालत ने महिला और उसके प्रेमी पर ही 60 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

हालांकि मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गैंगरेप के सभी पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 18 अगस्त को एक आदिवासी विधवा महिला अपने प्रेमी के साथ बाइक से अपने घर मोहम्मदबाजार लौट रही थी. इसी दौरान गांव के बाहर कुछ दबंगों ने उनकी बाइक रोक ली. पुलिस को दी गई ​शिकायत में बताया गया है कि महिला और उसके साथी को एक कमरे में कैद करके रखा गया था और अगले दिन पास के जंगल में ले जाकर महिला के साथ पांच लोगों ने कथित रूप से गैंगरेप किया.

बीरभूम जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुबिमल पॉल ने कहा, सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. महिला ने बताया कि किसी तरह जब वह अपने गांव पहुंची तो उसे गांव में लगाई गई कंगारू अदालत में पेश किया गया और उस पर 60 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।

Updated : 25 Aug 2020 9:03 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top