Home > न्यूज़ > नवी मुंबई के तलोजा स्थित भंगार के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं,

नवी मुंबई के तलोजा स्थित भंगार के गोदाम में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं,

आग ने पूरे गोदाम जलकर राख जला, 4 घंटों की मशक्कत के फायर ब्रिगेड पाया आग पर काबू

X

नवी मुंबई: तलोजा स्थित एमआईडीसी में एक भंगार गोदाम में आग लग गई थी। आग आधी रात के आसपास लगी, और अफरातफरी मच गई। आग पर चार घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका,आग इतनी भीषण थी कि दमकलकर्मियों ने इसे बुझाने की पूरी कोशिश की। हालांकि अब आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन इस जगह पर बड़ा नुकसान हुआ है। आग लकड़ी, प्लास्टिक और अन्य सामग्री बेचने वाली कबाड़ के गोदाम में लगी थी। आग ने बड़ी संख्या में विभिन्न प्रकार के रखे भंगार को भस्म कर दिया था। सौभाग्य से, कोई भी घायल या मारा नहीं गया था।

Updated : 17 Jun 2022 11:45 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top