Home > न्यूज़ > कृषि बिल के विरोध में कल किसानों का 'भारत बंद'

कृषि बिल के विरोध में कल किसानों का 'भारत बंद'

कृषि बिल के विरोध में कल किसानों का भारत बंद
X

नयी दिल्ली। कृषि संबंधित विधेयकों के विरोध में किसानों ने 25 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्य के किसानों ने इस बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया है. भारतीय किसान यूनियन और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति ने 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान कर दिया था. कई राज्य के किसान इन बिल के विरोध में सड़कों पर हैं.

प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने भी बिल के विरोध में देशव्यापी प्रदर्शन की योजना बनायी है. हरियाणा के पानीपत से दिल्ली जा रहे किसानों को बुधवार को बॉर्डर पर रोक दिया गया था. उन्हें रोकने के लिए हरियाणा पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े थे और पानी की बौछार भी करनी पड़ी थी. कई किसानों को हिरासत में भी ले लिया गया है.केंद्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि से संबंधित तीन विधेयकों के खिलाफ नयी अनाज मंडी में प्रदर्शन कर रहे किसानों और आढ़तियों ने मिलने मंगलवार को पहुंचे अखिल भारतीय किसान सभा के हरियाणा राज्य प्रधान फूल सिंह श्योकंद ने कहा कि यह खेती को बर्बाद करने की साजिश है।

Updated : 24 Sep 2020 3:30 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top