Home > न्यूज़ > अब फिर सड़क से संसद तक विरोध करने पर आमादा हुए किसान नेता राकेश टिकैत. किसान विरोधी बिल के बाद अग्निपथ पर विरोध प्रदर्शन

अब फिर सड़क से संसद तक विरोध करने पर आमादा हुए किसान नेता राकेश टिकैत. किसान विरोधी बिल के बाद अग्निपथ पर विरोध प्रदर्शन

अग्निपथ परियोजना के विरोध में राकेश टिकैत 24 जून को करेंगे धरना प्रदर्शन

अब फिर सड़क से संसद तक विरोध करने पर आमादा हुए किसान नेता राकेश टिकैत. किसान विरोधी बिल के बाद अग्निपथ पर विरोध प्रदर्शन
X

नई दिल्ली: किसानों का व्यापक आंदोलन शुरू करने के बाद अब किसान नेता राकेश टिकैत केंद्र की योजना अग्निपथ का विरोध करने जा रहे है। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से 24 जून को देश के अलग-अलग हिस्सों में प्रदर्शन किया जाएगा। योजना का विरोध करने के लिए राकेश टिकैत खुद सड़कों पर उतरेंगे। यह फैसला सोमवार को संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में लिया गया है। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर फैसले की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि 24 जून को संयुक्त किसान मोर्चा ने देशभर के जिला-तहसील मुख्यालयों में अग्निपथ परियोजना का विरोध करेगे। सड़क से विरोध करके संसद में पास किसान विरोधी बिल को वापस कराने वाले राकेश टिकैत का अग्निपथ का विरोध फिर सरकार के लिए चिंता का विषय बन सकता?


अग्निपथ परियोजना पर भारतीय किसान संघ (असली) के अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह का तो यहां तक कहना है कि सरकार किसानों और मजदूरों के बच्चों को अंबानी-अडानी का गुलाम बनाना चाहती है. इसी वजह से अग्निपथ ने एक योजना बनाई है। यह योजना सेना के भविष्य पर भी छाया डालती है। वहीं, अखिल भारतीय किसान सभा के नेता अतुल अंजान के मुताबिक, किसानों को ठगने के बाद सरकार अब देश के युवाओं को भी ठगना चाहती है. सरकार को इस योजना को हर हाल में वापस लेना होगा।




आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अग्निपथ परियोजना का देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध हो रहा है। बिहार में बड़े पैमाने पर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं, जहां सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। पुलिस ने कई जगहों पर लाठीचार्ज किया सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल केंद्र इस योजना को वापस लेने के मूड में नहीं है, बीजेपी इस योजना के समर्थन में देशभर में प्रचार करने की तैयारी कर रही है। तीनों सेना प्रमुखों ने भी कहा दिया है यह योजना इसी तरह से रहेगी।

Updated : 21 Jun 2022 3:22 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top