Home > न्यूज़ > फेसबुक का दोहरा चरित्र सामने आया, मैक्स महाराष्ट्र ने किया था भंडाफोड़

फेसबुक का दोहरा चरित्र सामने आया, मैक्स महाराष्ट्र ने किया था भंडाफोड़

फेसबुक का दोहरा चरित्र सामने आया, मैक्स महाराष्ट्र ने किया था भंडाफोड़
X

मुंबई। फेसबुक ने गाईड लाईन्स के नाम पर मैक्स महाराष्ट्र की सच्ची पत्रकारिता वेब पोर्टल की न्यूज फेसबुक पर शेअर करने की पांबदी लगा दी थी। विधानसभा चुनाव के दौरान अक्टूबर माह में फेसबुक ने कम्युनिटी गाईड लाईन्स के उल्लंघन करने के नाम पर मैक्स महाराष्ट्र के पोस्ट 13 से 27 अक्टूबर तक शेयर करने पर पाबंदी लगा दी थी।

तब मैक्स महाराष्ट्र के संपादक रवींद्र आंबेकर ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर निषेध व्यक्त किया था। चुनाव के समय में जनता के प्रश्न उठाने वाले मैक्स महाराष्ट्र पर कारवाई की गई थी। फेसबुक का दोहरा रूप अब भाजपा-फेसबुक के संबंध से खुलकर सामने आ गया है, जो देश की जनता देख रही है। इस रहस्य से पर्दा हमने पहले ही उठा दिया था, अब जनता के सामने फेसबुक का असली रूप आ गया है।


गौरतलब है कि The Wall Street Journal की खबर को लेकर इन दिनों खूब हंगामा हो रहा है कि फेसबुक चुनाव के वक्त बीजेपी का साथ दे रहा था, लेकिन फेसबुक की दोहरी भूमिका का रहस्य तो मैक्स महाराष्ट्र ने पहले ही खोल दिया था। मैक्स महाराष्ट्र ने बताया था कैसे फेसबुक ने चुनाव के एन वक्त पर बीजेपी सरकार के खिलाफ जो खबरें लिखी जा रही थी उसे कम्युनिटी गाइडलाइन के नाम पर फेसबुक शेयर ही नहीं करने दे रहा था, मैक्स महाराष्ट्र की खबरों को रोक दिया गया था, इतना ही नहीं मैक्समहाराष्ट्र के यूट्यूब अकाउंट को भी हैक किया गया, जिसकी शिकायत सायबर क्राइम से लेकर सरकार के पास तक की गई। देखिए मैक्स महाराष्ट्र के प्रधान संपादक रवींद्र आंबेकर ने किस तरह इस रहस्य का किया था खुलासा… ।

https://youtu.be/coVZzziIbk8

Updated : 18 Aug 2020 4:03 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top