Home > न्यूज़ > लेबनान की राजधानी बेरूत में जबरदस्त धमाका 2500 घायल, कई लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत में जबरदस्त धमाका 2500 घायल, कई लोगों की मौत

लेबनान की राजधानी बेरूत में जबरदस्त धमाका 2500 घायल, कई लोगों की मौत
X

मुंबई: लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार को दो भयानक धमाके हुए.जोरदार धमाके के साथ आसमान की ऊंचाई पर धुएं का गुबार फैल गया और फिर लाल धुआं दिखाई देने लगा. इस घटना में खबर लिखे जाने तक कम से कम 25लोगों की मौत हो गई है और 2500 लोग घायल हो गए हैं। यह धमाका कैसे हुआ, इस बारे में जानकारी का इंतजार अभी किया जा रहा है। इस धमाके मे शहर की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है.

जिन इलाकों मे ये दो धमाके यहां हुए हैं उसमे से एक पोर्ट इलाके में और एक शहर के अंदर हुआ है ये धमाके इतने जोरदार थे कि लगभग पूरे शहर की इमारतों को नुकसान पहुंचा है कांच टूट गए हैं और सैकड़ों लोग घायल हो गए हैं शहर की गलियों में धुआं घुस गया है। करीब 15 मिनट के अंतराल पर एक के बाद एक दो धमाके होने पर सुरक्षा एजेंसी जांच मे जुटी है की आखिर ये धमाके कैसे हुए।

#Lebanon के #Beirut में धमाकों से तबाही कैमरे में कैद ,देखिए तबाही का विडियो

https://youtu.be/lIbteI0pbSk

Updated : 5 Aug 2020 12:02 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top