Aadhaar Card Voter Card: निर्वाचन विधि (संसोधन) विधेयक को मिली मंजूरी, अब आधार होगा वोटर का 'आधार'
X
रविवार को लोकसभा में चुनाव सुधार से संबंधित बिल यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 ( ELECTION LAW AMENDMENT BILL) को लोकसभा से मंजूरी मिल गई है. इस बिल में वोटर कार्ड को आधार कार्ड से जोड़ने का प्रावधान किया गया है. इससे पहले कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, AIMIMI, RSP, BSP जैसे दलों ने इस विधेयक को पेश किए जाने का विरोध किया. कांग्रेस ने विधेयक को विचार के लिये संसद की स्थायी समिति को भेजने की मांग की है.
विपक्षी दलों ने विधेयक का किया विरोध
लोकसभा में केन्द्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 पेश किया. इसके माध्यम से जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 और जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में संशोधन किए जाने का प्रस्ताव किया गया है. विपक्षी सदस्यों की आशंकाओं को निराधार बताते हुए रिजिजू ने कहा कि सदस्यों ने इसका विरोध करने को लेकर जो तर्क दिये हैं, वे उच्चतम न्यायालय के फैसले को गलत तरीके से पेश करने का प्रयास है. यह शीर्ष अदालत के फैसले के अनुरूप है.
यानि निर्वाचन विधि (संशोधन) विधेयक, 2021 को मिली मंजूरी
बता दे कि, अब वोटर कार्ड (VOTER CARD) को आधार कार्ड (AADHAR CARD) से जोड़ा जाएगा. जिसके बाद ही मतदाता अपना मतदान कर पाएगा. इस विधेयक को लोकसभा में मंजूरी मिल गई हालांकि, इस विधेयक का विपक्षी दलों ने जोरदार विरोध किया. विपक्षी दलों के हंगामे के बाद इस बिल को लोकसभा में मंजूरी मिल गई.