Home > न्यूज़ > एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने संजय राउत का जलाया पुतला

एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने संजय राउत का जलाया पुतला

सभी जगहो पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई गृह मंत्री ने दिया आदेश

एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने संजय राउत का जलाया पुतला
X

मुंबई: ठाणे में शिवसेना के प्रवक्ता संजय राउत का पुतला जलाया गया। एकनाथ शिंदे समर्थकों ने ठाणे के तीन हाथ नाका पर संजय राउत का पुतला जलाकर विरोध करते हुए कहा कि एकनाथ शिंदे आगे बढ़ो ,हम आपके साथ हैं। अब तक शिवसेना के लोगों द्वारा ही बागी विधायकों के पुतले जलाये जा रहे थे, लेकिन अब एकनाथ शिंदे समर्थक भी पुतला जलाने पर उतर आए है। वही संजय राऊत के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया है। पोस्टरबाजी शिवसेना की ओर से पहले की गई इसके बाद शिदं समर्थकों ने भी महाराष्ट्र भर में पोस्टरबाजी की और विरोध का जवाब देने की कोशिश की लेकिन पुतले फूंकने के बाद राजनीति गरमाती नजर आ रही है।

आज सुबह शिवसेना नेता संजय राउत ने विधानसभा उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल की एक फोटो ट्वीट की है।फ़ोटो के साथ लिखा है कि "कब तक छीपोगे गोहाती मे..आना हि पडेगा.. चौपाटी में.." । महाराष्ट्र के राज्यपाल कोरोना संक्रमण से ठीक होकर आज से फिर महाराष्ट्र का कार्यकाल देखना शुरू कर दिया। उन्होंने आते ही पहले मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र DGP को पत्र लिखा। पत्र में कहा गया है की जितने भी विधायक है (शिंदे कैंप में),उनको, उनके परिवार और घरों पर सुरक्षा प्रदान दी जाए।

शिवसेना के बागी विधायकों के घर और दफ्तर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात किया गया। केंद्र सरकार मुहैया करवाएगी बागी विधायकों के घर, परिवार को सुरक्षा मिलेगी। वहीं महाराष्ट्र पुलिस सतर्क है और किसी भी कानून और व्यवस्था के मुद्दे से निपटने के लिए तैयार है, जो (यदि हो तो) उत्पन्न होता है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में निषेधाज्ञा लागू है। शांति भंग करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति से कानून के मुताबिक निपटा जाएगा।

Updated : 26 Jun 2022 3:39 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top