बहुमत के आंकड़े को पार किया एकनाथ शिंदे की सरकार ने
X
मुंबई: सबसे बड़ी अग्नि परीक्षा में जीते एकनाथ शिंदे, जादुई आंकड़ा पार किया। एकनाथ शिंदे को सरकार ने बहुमत का आंकड़ा पार किया। 288 की विधानसभा में 164 का आंकड़ा पार किया। हालांकि 288 सदस्यों में कई मौजूद नहीं है।
महाराष्ट्र फ्लोर टेस्ट लाइव अपडेट: शिंदे सरकार ने बहुमत का आंकड़ा पार किया, 164 वोट
शिंदे-फडणवीस सरकार को मिला बहुमत नवगठित शिंदे-फडणवीस सरकार ने विश्वास मत के दौरान 164 मत प्राप्त कर बहुमत हासिल किया है। एकनाथ शिंदे खेमे में शामिल हुए विधायक संतोष बांगर के बाद विधायक, श्यामसुंदर शिंदे। विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे समूह में शामिल हो गए। शिवसेना के 2 विधायक पाला बदल चुके हैं। दोनों ही विधायकों ने शिदे को ही ोवोट किया है।
फ्लोर टेस्ट के पहले शिवसेना को एक के बाद एक तीन बड़े झटकों से पार्टी पूरी तरह से नर्वस हो गई है। फ्लोर टेस्ट के पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है, सुनील प्रभु की चीफ व्हिप के तौर पर मान्यता रद्द कर दी गई है। अजय चौधरी को भी विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया गया है भारत गोगावले को चीफ व्हिप बनाया गया है और एकनाथ शिंदे को विधायक दल का नेता बनाया गया। महाराष्ट्र विधानमंडल से को रात को पत्र भेजे ये जानकारी दी गई। अरविंद सावंत ने कहा इस फैसले का विरोध हमने किया और हम सुप्रीम कोर्ट का रुख किया,इस फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल किया है और मामले की सुनवाई 11 जुलाई को होगी।
निर्दलीय विधायक देवेंद्र भुयार ने कहा कि शिवसेना के लोग ही गद्दार थे। राज्यसभा चुनाव में मेरे ऊपर आरोप लगा की मैंने महाविकास अघाड़ी के विरोध में वोट किया, लेकिन अब संजय राउत को बताये की गद्दार कौन है