Home > न्यूज़ > शिवसेना (यूबीटी) गुट के लोकसभा प्रत्यासी अमोल कीर्तिकर के खिलाफ ईडी ने कार्यवाई

शिवसेना (यूबीटी) गुट के लोकसभा प्रत्यासी अमोल कीर्तिकर के खिलाफ ईडी ने कार्यवाई

शिवसेना (यूबीटी) गुट के लोकसभा प्रत्यासी अमोल कीर्तिकर के खिलाफ ईडी ने कार्यवाई
X

शिवसेना (यूबीटी) गुट के नेता व मुंबई नॉर्थ वेस्ट लोकसभा सीट से प्रत्यासी अमोल कीर्तिकर को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कोरोना काल में हुए कथित खिचड़ी घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है. अमोल कीर्तिकर को ईडी ने ऐसे समय में बुलाया है, कि जब लोकसभा चुनाव कुछ ही दिनो में शूरू होने वाले है।

यह घोटाला एक ऐसे समय में हुआ जब कोविड महामारी के दौरान प्रवासी मजदूरों को खिचड़ी बांटने के लिए दिए गए कॉन्ट्रैक्ट में गड़बड़ियों से जुड़ा हुआ है. इस मामले में जब पुलिस में शिकायत दर्ज हुई तो पता चला कि बृहनमुम्बई महानगरपालिका (बीएमसी) के साथ 6 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम रकम की धोखाधड़ी हुई है. खिचड़ी का कॉन्ट्रैक्ट फोर्स वन मल्टी सर्विसेज नाम की कंपनी को दिया गया था. इस केस में मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा कीर्तिकर से पहले भी पूछताछ कर चुकी है.

अमोल कीर्तिकर को ईडी ने ऐसे समय में पूछताछ के लिए बुलाया है, जब अभी हाल ही में उन्होंने मुंबई उत्तर पूर्व लोकसभा सीट से शिससेना उद्धव गुट कि ओर से अमोल कीर्तिकर के नाम का ऐलान किया गया था, आप को बता दे कि ईडी ने 27 मार्च को समन भेजा गया था.इसके कुछ घंटों के भीतर ही उन्हें जांच एजेंसी का बुलावा आ गया.

Updated : 8 April 2024 8:01 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top