Home > न्यूज़ > Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर मामले में ऐश्वर्या राय को ED की नोटिस

Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर मामले में ऐश्वर्या राय को ED की नोटिस

Panama Papers Leak Case: पनामा पेपर मामले में ऐश्वर्या राय को ED की नोटिस
X

मुंबई: सोमवार की सुबह बच्चन परिवार के लिए मुसीबत से कम नहीं है। पनामा पेपर्स (Panama Papers Leak Case) मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को नोटिस (ED Summoned Aishwarya) भेजा है। समन के तहत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को दिल्ली तलब किया गया है।

पनामा पेपर्स लीक की इंवेस्टिगेशन करने वाली स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम ने पहले भी ऐश्वर्या राय को 2 बार समन भेजा है लेकिन ऐश्वर्या ने समन को टालने की मांग की थी।

क्या है पनामा पेपर लीक?

पनामा पेपर लीक मामले ( Panama Papers Leak Case) में सुप्रीम कोर्ट के वकील हरीश साल्वे का नाम भी सामने आया था, इसके साथ ही दिवालिया विजय माल्या का नाम भी इसमें था।

दरअसल साल 2016 में जर्मन न्यूजपेपर ने पनामा पेपर के नाम से कुछ दस्तावेज लीक किए थे, जिसमें दुनियाभर के तकरीबन 200 देशों के कई कोरोबारी, राजनेता और बड़ी हस्तियों पर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगे थे।

Updated : 20 Dec 2021 12:48 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top