Home > न्यूज़ > ईडी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है, मंत्री के करीबी के घर से 20 करोड़ बरामद

ईडी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है, मंत्री के करीबी के घर से 20 करोड़ बरामद

ईडी के मुताबिक अर्पिता मुखर्जी के परिसर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं, जिसके उद्देश्य और उपयोग का पता लगाया जा रहा है. बयान में कहा गया कि ईडी ने चटर्जी के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, विधायक माणिक भट्टाचार्य और अन्य के परिसरों पर छापा मारा गया। इसके बाद 20 करोड़ की बरामदी की गई।

ईडी पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े विभिन्न परिसरों में तलाशी अभियान चला रहा है, मंत्री के करीबी के घर से 20 करोड़ बरामद
X

कोलकाता: पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद बंगाल में ईडी का छापा, काउंटिंग मशीन से गिने गए 500 और 2000 के नोट कोलकाता स्कूल सेवा आयोग ( एसएससी ) भर्ती घोटाले में ईडी ने शुक्रवार को बंगाल के वर्तमान उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री व पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी तथा राज्य शिक्षा राज्य मंत्री परेश चंद्र अधिकारी के घर समेत राज्य में 13 स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में ईडी के अधिकारियों ने दक्षिण 24 परगना में मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखोपाध्याय के घर से 20 करोड़ रुपये बरामद किए है। माना जा रहा है कि यह शिक्षक भर्ती घोटाले में बतौर रिश्वत ली गई रकम है। ईडी अधिकारियों ने 500 और 2000 के नोटों को मिलने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली। अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए . इधर ईडी के ट्विटर हैंडल से रात करीब 8:10 बजे उक्त बात को लेकर एक ट्वीट किया गया। ईडी के ट्विटर हैंडल से पोस्ट की गई बड़ी मात्रा में नकदी की तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा है। पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड की भर्ती भ्रष्टाचार जांच के संबंध में कई जगहों पर तलाशी ली जा रही है। ईडी के सूत्रों के अनुसार, टाली गंज के पास हरि देवपुर में डायमंड सिटी साउथ स्थित अर्पिता के फ्लैट पर तलाशी ली गई।वहां से कम से कम 20 करोड़ नकद बरामद किया गया।


अर्पिता के घर नोट गिनने की तीन मशीनें ले गई, जांचकर्ताओं ने दावा किया कि बैंक अधिकारियों को फोन करने के बाद बरामद पैसे को मशीन से गिना जा रहा था। एक ओर जहां ईडी के अधिकारी सुबह साढ़े सात बजे के करीब राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी के कोलकाता के नातल्ला स्थित आवास पर पहुंचे तो दूसरी ओर कूच बिहार के मेखली गंज स्थित शिक्षा राज्य मंत्री परेश अधिकारी के घर ईडी के अधिकारी पहुंचे प्रवर्तन निदेशालय ने राज्य में 13 जगहों पर छापामारी अभियान चलाया . इनमें दोनों मंत्रियों के करीबियों के घर पर भी छापामारी की गई। ईडी के अधिकारियों ने पार्थ चटर्जी के हाउसगाई के फोन भी जब्त कर लिए इधर लंबी पूछताछ में पार्थ चटजी की तबीयत बिगड़ गई। बाद में ईडी ने सरकारी अस्पताल एसएसकेएम से चिकित्सकों को बुलाकर उनका इलाज करवाया। इसके अलावा आयकर की टीम ने पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में पार्थ चटर्जी के एक रिश्तेदार के घर में छापेमारी की, ईडी ने इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य एसएससी के पूर्व सलाहकार शांति प्रसाद सिन्हा , एसएससी की पूर्व सचिव रत्ना चक्रवर्ती बागची , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष कल्याणमय गांगुली के घर पर भी छापेमारी की है। खबर लिखे जाने तक रात तक छापामारी जारी रही। ईडी ने पिछले महीने इस मामले में दो प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी थी। ईडी सीबीआई के साथ इस घोटाले में समानांतर जांच कर रही है। सीबीआई भी पार्थ चटर्जी और परेश अधिकारी से इस मामले में कई बार पूछताछ कर चुकी है। इसी बीच एक वादी ने कलकत्ता हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दावा किया कि पार्थ चटर्जी के करीब 10 लो ईटी या विशेष जांच दल का गठन किया है।


पार्थ चटर्जी के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका 10 करीबी लोगों को अवैध तरीके से नौकरी देने का आरोप

वे सभी उनके सुरक्षा गार्ड के रिश्तेदार है, हाई कोर्ट अगले हफ्ते याचिका पर सुनवाई कर सकता है। याचिकाकर्ता के मुताबिक नौकरी पाने वाले 10 लोगों में पूर्व शिक्षा मंत्री के सुरक्षा गार्ड के दो भाई बंशीलाल मेडल और देव गोपाल मंडल, की पत्नी रानू मंडल, दामाद अरुप भौमिक है। इसके अलावा बादी ने आरोप लगाया कि उनके अन्य रिश्तेदारों अंजना मंडल, गायत्री मंडल, पूर्णा मंडल, विश्वदेव मंडल, अमलेश राव और सोमनाथ पंडित को भी नौकरी मिली है। पार्थ चटर्जी के रिश्तेदार के घर आयकर की छापेमारी इसके अलावा पश्चिम मेदिनीपुर के पिंगला में पार्थ चटर्जी के एक रिश्तेदार के घर आयकर विभाग ने छापेमारी की। आयकर विभाग की पाच सदस्यीय टीम शुक्रवार की दोपहर को पिंगला पाने के खिरिंडा गांव पहुंची पार्थ के दामाद कल्याणमय भट्टाचार्य के चाचा कृष्ण प्रसाद अधिकारी के घर पर जांचकर्ताओं ने छापा मारा। हालांकि, आयकर अधिकारी पूछताछ के लिए उनके घर क्यों के गए , इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ पता नहीं चल पाया है। जब से पार्थ का नाम स्कूली शिक्षकों की भर्ती में भ्रष्टाचार के मामले में आया है तब से पिंगला के सुदूर गांव में एक निजी स्कूल का शानदार इमारत विरोधियों के निशाने पर आ गया है। स्कूल का नाम बीसीएम इंटरनेशनल स्कूल है। इसे बावली चट्टोपाध्याय मेमोरियल फाउंडेशन के सौजन्य से बनाया गया है। पार्थ की दिवंगत पत्नी का नाम भी बबली चट्टोपाध्याय है, स्कूल पिछले साल अप्रैल में खुला था।



इस साल जनवरी और फरवरी में पार्थ खुद दो बार इस स्कूल में आए थे विपक्ष का दावा है कि नोटबंदी के दौरान फैक्ट्री बनाने के नाम पर जमीन खरीदी गई थी . उनकी 15 बीघा जमीन पर केजी से 12वीं तक के लिए अंग्रेजी माध्यम का स्कूल बनाया गया है। स्थानीय लोगों का दावा है कि स्कूल की देखरेख कृष्ण प्रसाद करते हैं। इस बीच राज्य में विपक्ष के नेता सुबेदु अधिकारी ने इस स्कूल को लेकर पार्थ के खिलाफ ट्वीट किया। माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने सवाल उठाया कि इतने पैसे से दूरदराज के गावों में जो स्कूल बना है, उसका स्त्रोत क्या है ? हालांकि पार्थ ने उस समय विपक्ष के सभी दावों को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि सब झूठ है। सूत्रों के मुताबिक कृष्णप्रसाद से स्कूल से जुड़े मामलों में पूछताछ हो सकती है . में कोयला तस्करी मामले में सीआईडी ने फिर नए सिरे से शुरू की समानांतर जांच कोलकाता : राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी की एसए भर्ती घोटाले में मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। एक तरफ जहां इंडी ने शुक्रवार को उनके घर की तलाशी लेने गई थी, इसी बीच एक वादी ने पूर्व शिक्षा मंत्री के खिलाफ कलकत्ता हाई कोर्ट में नई शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने दावा किया कि पार्थ चटर्जी के करीब 10 लोगों अवैध तरीके से नौकरी दी गई है।

Updated : 22 July 2022 8:00 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top