Home > न्यूज़ > जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देवेंद्र फण्डवीस ने एमवीए और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देवेंद्र फण्डवीस ने एमवीए और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना

जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान देवेंद्र फण्डवीस ने एमवीए और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
X
पिक्चर सौजन्य : गूगल 

मुंबई : केंद्रीय मंत्री नारायण राणे ने आज से मुंबई में जन आशीर्वाद यात्रा की शुरुआत की है, मुंबई में आगमन करते ही राणे ने सबसे पहले छत्रपति शिवजी महाराज के स्मारक पर जाकर पुष्प चढ़ाकर वंदन किया, वही राणे के अलावा इस जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के दिग्गज नेता देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दारेकर, आशीष शेलार समेत कई और अन्य बीजेपी नेता मौजूद थे।

इसी बीच, राणे ने मीडिया से बात करते हुए फडणवीस की तारीफ की और कहा " "ऐसा पहली बार हुआ की दिल्ली में इतने दिनों तक रहा हूं।" फडणवीस ने मुझे इस विश्वास में दिल्ली भेजा कि मैं काम कर सकता हूं और विकास कर सकता हूं। आगे, राणे ने कहा फडणवीस ने जिस उद्देश्य से भेजा था उसके लिए में काम करूँगा और नरेंद्र मोदी का समर्थन करूँगा।

बता दे कि राणे ने महाराष्ट्र की वर्तमान महाविकास अघाड़ी सरकार और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की कड़ी आलोचना की। वही देवेंद्र फडणवीस ने कहा राणे को बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है और मोदी को राणे के नेतृत्व पर विश्वास है। महाविकास अघाड़ी पर तंज हुए फडणवीस यही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा " ये वही सरकार है जिसने फिरौती वसूल की है, बता दे कि जन आशीर्वाद यात्रा आज और कल दो दिन जारी रहेगा और वे मुंबई के अलग अलग इलाके में पहुंच कर लोगो के बीच जाएंगे।

Updated : 19 Aug 2021 11:37 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top