Home > न्यूज़ > भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बायगाव के पास बना अस्थायी पुल ओवरफ्लो

भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, बायगाव के पास बना अस्थायी पुल ओवरफ्लो

X

बुलढाणा: जिले में पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। लगातार बारिश के चलते जिले में सिंचाई विभाग, पुलिस प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग अलर्ट मोड पर है। दूसरी ओर, पडली सर्कल सहित सिंदखेड राजा तालुका के चार सर्किलों में 13 जुलाई को सुबह 8 बजे 24 घंटे में औसतन 53 मिमी बारिश हुई। बैगन खुर्द इलाके में भारी बारिश हुई है. गांव से सटी नदी पर पिछले छह माह से पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। इसलिए पुल के पास अस्थाई पुल बनाया गया जो तेज बरसात में ओवरफ्लो होकर बह रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पडा रहा है।




झमाझम बारिश में तालाब में पानी भर जाने से पानी आसपास के इलाके में आ गया है। बुलढाणा जिले में इसी तरह दो दिन और बारिश होने का अंदेशा है। इसके बाद, 15 जुलाई से 16 जुलाई के बीच जिले में छिटपुट बारिश होगी। मौसम विज्ञान केंद्र के विशेषज्ञ मानेश यदुलवार ने कहा कि इस बारिश से जिले में दोहरी बुवाई का संकट टल गया है। यह गीली बारिश जिले के भूजल स्तर को बढ़ाने में मदद करेगी। इससे किसानों को फायदा होगा, लेकिन बरसात से इस समय लोगों का हाल बेहाल है।

Updated : 14 July 2022 2:31 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top