Home > न्यूज़ > मुंबई में भारी बरसात से स्कूलों तक पहुंचा बरसाती पानी, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी, लोगों का हाल हुआ बेहाल

मुंबई में भारी बरसात से स्कूलों तक पहुंचा बरसाती पानी, सड़कें बनी तालाब, घरों में घुसा पानी, लोगों का हाल हुआ बेहाल

मुंबई की बारिश से लोग वाकिफ है वो कभी भरोसा नहीं करते कब क्या हो जाए , लेकिन हर बार प्रशासन लोगों को बरसात के पहले लोगों को आश्वस्त करता है कि इस बार मिलेगी मुंबईकरों राहत लेकिन मामला ढाके रे तीन पात जैसा मैक्स महाराष्ट्र की खास रिपोर्ट

X

मुंबई: रूक रूक कर जारी बारिश ने जनसामान्य को हिलाकर रख दिया है। मुंबई के कई निचले इलाकों में सड़के तालाब बन गई है, घरों पानी भर गया है। मुंबई में दो दिन से रूक रूक जारी भारी बरसात ने रोजमर्रा के जीवन जीने वाले लोगों के सामने समस्या उत्पन्न कर दी है। कई जगहों पर स्कूलों , घरों सड़कों और मुंबई के सब वे की बात की जाए तो सब जलमग्न नजर आए। लेकिन बीएमसी डिजास्टर की टीम लोगों को हर संभव मदद के लिए तैयार नजर आयी सभी सब वे को पंपों के जरिए भरे पानी को खाली करने का निरंतर प्रयास किया।


मानखुर्द इलाके में रात से बारिश के चलते मंडला क्षेत्र ठप सा नजर आ रहा है। मानखुर्द इलाके में रात से ही बारिश हो रही है, नतीजा यह है कि लगातार हो रही बारिश से मंडला क्षेत्र ठप पड़ा हुआ नजर आ रहा है। इससे ट्रैफिक भी प्रभावित हुआ है, ट्रेन पिछले एक घंटे से मौके पर खड़ी है, जिससे जाम की स्थिति बन गई है। लोग अपनी कारों को धक्का देते नजर आ रहे हैं।




वही कुर्ला के एक स्कूल में पानी भर जाने के कारण आज बच्चों को घर भेज दिया गया मुंबई के निचले इलाके में आता है कुर्ला क्षेत्र। देखे तेज बारिश में भी बच्चों स्कूल आना बंद नहीं किया लेकिन स्कूल बरसात के पानी के कारण तालाब में तब्दील हो चुका था। ऐसे में क्या करता स्कूल प्रशासन ने इसलिए बच्चों के लिए छुट्टी घोषित कर दी। वहीं आसपास के इलाकों में भी जलमग्न सड़कों ने तालाब का स्वरूप ले लिया था।



वहीं मुंबई के हिंदमाता, माटुंगा दादर इलाके में भी पानी भरने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड रहा है करीब 3 से 4 फुट तक पानी सड़कों पर भर गया है। सड़कों पर कई गाड़ियां बंद पड़ गई है तो यहा पर यातायात की स्थिति ठप्प सी हो गई है। लोगों को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा रहा है। वहीं मुंबई के पांचों सब वे की बात करे तो दहिसर, मलाड, अंधेरी, मिलन और खार सब वे में भी पानी भरा देखा मिला लेकिन सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला रहा अंधेरी सब वे



Updated : 5 July 2022 10:58 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top