Home > न्यूज़ > क्यों रद्द की पश्चिम रेलवे ने यह 10 ट्रेनें!!

क्यों रद्द की पश्चिम रेलवे ने यह 10 ट्रेनें!!

क्यों रद्द की पश्चिम रेलवे ने यह 10 ट्रेनें!!
X

क्यों रद्द की पश्चिम रेलवे ने यह 10 ट्रेनें!!

मुंबई: वडोदरा मंडल के दभोई और एकता नगर स्टेशनों के बीच पटरियों के बाद खराब होने के कारण, 12 जुलाई, 2022 की कुछ पश्चिम रेलवे ट्रेनों को रद्द/आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है। रेलवे की पटरियों में किस कारण खराबी आई है बरसाती पानी भारी बारिश के कारण डभोई - एकता नगर खंड के बीच रेल पटरियों से आई खराबी के कारण पटरियों नीचे की गिट्टी बह जाने के कारण है रेलवे ने इसको ठीक करते हुए रेलवे फिर से ट्रेनों के चलने की घोषणा करेगी।

Updated : 12 July 2022 11:31 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top