Home > न्यूज़ > शराबी पति ने नमकीन चखने पर पत्नी को जिंदा जलाया, हालत चिंताजनक

शराबी पति ने नमकीन चखने पर पत्नी को जिंदा जलाया, हालत चिंताजनक

शराबी पति ने नमकीन चखने पर पत्नी को जिंदा जलाया, हालत चिंताजनक
X

विरार। पति ने सिर्फ इसलिए पेट्रोल छिड़ककर पत्नी को आग के हवाले कर दिया, क्योंकि शराब के लिए लाए गए नमकीन को उसने चख लिया था। 50 प्रतिशत तक जल चुकि महिला का पिछले तीन दिन से वसई के एक हॉस्पिटल में इलाज जारी है।

डॉक्टरों के मुताबिक, उसकी हालत गंभीर हाल में भर्ती है। पुलिस ने वीरेंद्र परब को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे शराब पीने की लत है। विरार पुलिस के मुताबिक शराब के नशे में धुत्त होकर परब घर पहुंचा और अपने साथ लाया स्नैक्स परोसने को कहा। पत्नी नमिता एक प्लेट में नमकीन परोस कर उसके पास लेकर आई और उसे रखने के दौरान उसमें से कुछ दाने खा लिए। यह बात वीरेंद्र परब को इस कदर नागवार लगी कि उसने पहले बुरी तरह से पत्नी की पिटाई की और फिर पेट्रोल डाल कर उसको आग के हवाले कर दिया।

पत्नी को जलाने के बाद आरोपी को होश आया और उसने तुरंत आग को बुझाकर उसे पास के हॉस्पिटल ले गया। पीड़िता ने अपने भाई को फोन कर इसकी जानकारी दी और जब तक वह हॉस्पिटल पहुंचता आरोपी फरार हो चुका था। इसके बाद पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस ने पीड़िता का बयान लेने के बाद आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया।

Updated : 5 Oct 2020 5:47 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top