Home > न्यूज़ > BMC:मुंबई आने पर घरेलू हवाई यात्रियों को 14 दिन होम क्‍वारंटाइन रहना होगा

BMC:मुंबई आने पर घरेलू हवाई यात्रियों को 14 दिन होम क्‍वारंटाइन रहना होगा

BMC:मुंबई आने पर घरेलू हवाई यात्रियों को 14 दिन होम क्‍वारंटाइन रहना होगा
X

मुंबई। कोरोना वायरस महामारी के मामले में ऐहतियात बरतने के लिहाज से मुंबई आने वाले घरेलू हवाई यात्रियों को अब 14 दिन के लिए (Home Quarantine) रहना होगा. MUMBAI BMC ने यह बात एक बयान में कही है.

बयान में कहा गया है कि मंबई में आने वाले यात्रियों के बाएं हाथ पर आइडेंटिफिकेशन मुहर लगाई जाएगी और प्रोटोकाल के मुताबिक, उन्‍हें अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए होम क्‍वारंटाइन होना होगा. स्‍थानीय प्रशासन जांच के बाद ऐसे यात्रियों को छूट देने के लिए अधिकृत होगा जिन्‍हें ऑफिस या किसी अन्‍य जरूरी कार्य के लिए सेवाएं देनी हैं।

महाराष्‍ट्र राज्‍य में इस समय कोरोना के सबसे अधिक मामले हैं. यहां कोराना के मामलों की संख्‍या 4,79,779 तक पहुंच गई इै, इसमें एक्टिव केसों की संख्‍या 1,46,612 है. 3,16,375 मरीज इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं. महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमणक के कारण अब तक 16,792 लोगों को जान गंवानी पड़ी है.भारत की बात करें तो 24 घंटे के भीतर पहली बार 60,000 से अधिक कोरोना मामले सामने आने के साथ ही देश में कोरोना के केसों की संख्या 20 लाख को पार कर गई है।

Updated : 7 Aug 2020 1:22 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top