Diwali 2023 : Bombay High Court : बॉम्बे हाईकोर्ट ने बदला पटाखे जलाने का समय
XBombay High Court changed the time of bursting crackers
दिपावली (Diwali) का पर्व दुनिया भर में पुरी उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है | दिपावली श्रीराम जी लंका विजय और 14 वर्ष के वनवास लौटने पर मनाया जाता है |इस दिन लोग माता लक्ष्मी और गणेशजी की पूजा करते है | लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05.40 बजे से शाम 7.36 बजे तक रहेगा | प्रदोश काल शाम 05.29 बजे से शाम 08.07 बजे तक रहेगा | प्रदोश काल में माता लक्ष्मी में बहुत शुभ मानी जाती है | लेकिन इसके चलते बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high cour) ने दिवाली (Diwali) पर पटाखे जलाने को लेकर निर्देश जारी किया है | मुबंई में शाम 7 से 10 बजे की जगह रात 8 से 10 बजे के बीच ही पटाखे जलाने का आदेश दिया है | बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay high cour) ने यह निर्देश वायु प्रदूषण को रोकने के लिए यह निर्देश जारी किया गया है |