Home > न्यूज़ > धुले के निर्दलीय विधायक डॉ.फारूक शाह को मिली जान से धमकी और अपहरण का किया गया प्रयास!!

धुले के निर्दलीय विधायक डॉ.फारूक शाह को मिली जान से धमकी और अपहरण का किया गया प्रयास!!

समर्थकों ने अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन

धुले के निर्दलीय विधायक डॉ.फारूक शाह को मिली जान से धमकी और अपहरण का किया गया प्रयास!!
X

धुले: शहर के ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) विधायक डॉ. फारूक शाह को बीती रात अगवा करने का प्रयास किया गया इससे पहले फोन पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी। अब इस तरह का मामला सामने आने पर उनके समर्थक उनको अतिरिक्त सुरक्षा को लेकर आज पुलिस अधीक्षक प्रवीण पाटील को मिले और पूरे मामले की जानकारी दी।

एआईएमआईएम विधायक शाह के समर्थकों ने इस हमले के पीछे किसकी साजिश है इस पर कुछ नहीं कहा लेकिन कयास लगाया जा रहा है महाराष्ट्र में जिस तरह राजनीतिक उठापटक देखने को मिल रही निर्दलीय विधायकों को फोन करके अपने खेमे में बुलाया जा रहा है। क्या इसकी साजिश का यह हिस्सा तो नहीं। विधायक पर बढ़ते खतरे को देखकर पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गयी है। इससे पहले भी फोन पर धमकी और हमले किए जा चुके है लेकिन उन्हें पुलिस सुरक्षा नहीं मिली।

इस मामले पर विधायक शाह समर्थक आईएमआईएम कार्यकर्ता दीपा नाईक ने पत्रकारों को कहा कि धुले विधायक पर पहले भी हमला किया गया था और फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। इस बार हुए प्रयास की गंभीरता को देखते हुए, जिला पुलिस अधीक्षक ने विधायक फारूक शाह की सुरक्षा में तत्काल वृद्धि की मांग हमने मिलकर की है। विधायक फारूक शाह के घर के पास अतिरिक्त पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई। ऐसी कई मांगों को लेकर हमारे पदाधिकारियों ने आज धुले जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया दिया है। हालांकि पुलिस की तरफ से इस पर क्या एक्शन लिया गया है पुलिस ने इसकी कोई अधिकृत जानकारी मीडिया को नहीं दी है।


दीपा नाईक, एआईएमआईएम कार्यकर्ता ने पूरे मामले पर क्या कहा आप भी सुनें...



Updated : 24 Jun 2022 12:03 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top