Home > न्यूज़ > धुले में बनेगा भारत का सबसे बड़ा सरकारी नेत्र अस्पताल; महज 20 रुपये में होगी मुश्किल सर्जरी

धुले में बनेगा भारत का सबसे बड़ा सरकारी नेत्र अस्पताल; महज 20 रुपये में होगी मुश्किल सर्जरी

X

 डॉ. मुकर्रम खान, प्रमुख नेत्र रोग विभाग, दे रहे है पूरे मामले पर जानकारी

धुले: जिले में देश का सबसे बड़ा आधुनिक नेत्र अस्पताल अब धुले शहर के यहां के सरकारी मेडिकल कॉलेज के परिसर में 100 बिस्तरों का आधुनिकीकरण अस्पताल स्थापित करने के प्रस्ताव को तकनीकी स्वीकृति मिल गई है। भाऊसाहेब हिरे शासकीय मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक एवं नेत्र विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मुकर्रम खान ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया किअगले साल में मरीज का नेत्र शल्य चिकित्सा से लेकर आंखों की बीमारियों का इलाज मात्र 20 रुपये में होगा।



खानदेश के मरीजों को अब जटिल नेत्र शल्य चिकित्सा के लिए नवसारी, जालना, हैदराबाद, मुंबई पुणे जाना पड़ता था। लेकिन अब नेत्र रोग के इलाज के लिए इन शहरों में जाने के बजाय धुले शहर में मरीजों की सेवा के लिए एक अद्यतन नेत्र अस्पताल स्थापित करना चाहिए। इस संबंध में डॉ. मुकर्रम खान ने अपने सहयोगी डॉ.विजयश्री धोंडे से चर्चा की और प्रस्ताव तैयार किया।



इन सभी विषयों में तत्कालीन संस्थापक डॉ. पल्लवी सापळे से हरी झंडी मिलने के बाद आर्किटेक्ट से भी पूरे प्रोजेक्ट की मंजूरी मिल गई। इसके बाद जगह भी तय हो जाती है। सरकार ने इस अपडेटेड प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 65 करोड़ 39 लाख रुपये होगी। इस स्थान पर सबसे कठिन सर्जरी केवल 20 रुपये में की जाएगी, और सर्जरी के लिए आवश्यक नवीनतम उपकरण निश्चित रूप से उस राशि के लिए उपलब्ध होंगे, डॉ. मुकर्रम खान ने इस मौके पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

Updated : 11 Aug 2022 1:36 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top