युजवेन्द्र चहल की होनेवाली पत्नी ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट पहन किया डांस, वीडियो वायरल
Team MaxMaharashtra Hindi | 13 Aug 2020 8:56 PM IST
X
X
मुंबई। भारतीय टीम के फिरकी गोलंदाज यूजवेन्द्र चहल को भला कोन नहीं जानता हाल ही मे यूजवेन्द्र चहल ने 8 अगस्त को धनश्री वर्मा से सगाई की थी उसके बाद चहल ने अपनी होने वाली पत्नी धनश्री वर्मा का फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर जानकारी भी दी थी बस फिर क्या था चहल के फेन्स ने शुभकामनाए तो दी साथ ही चहल की पत्नी की सोशल मीडिया की एक्टिविटी को भी लाइक करना शुरू कर दिया।
वैसे चहल की पत्नी सोशल मीडिया पर पहले से ही चर्चित है और ऐसे अब दोनों के फेन्स ने धनश्री के एक एक वीडियो और फोटो को जबरदस्त लाइक कर रहे हैं।जिसके बीच अब धनश्री ने एयरपोर्ट पर पीपीई किट पहन कर टोनी कक्कर के कुर्ता पजामा गाने पर जो डांस किया है 20 लाख से ज्यादा लोगों ने धनश्री के डान्स को पसंद किया है जो कि खूब धमाल मचा रहा है आप भी देखिए एक बार ...
https://youtu.be/QqSc9sFE9M8
Updated : 13 Aug 2020 8:56 PM IST
Next Story
© 2017 - 2018 Copyright Max Maharashtra Hindi. All Rights reserved.
Designed by Hocalwire