Home > न्यूज़ > देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार

देवेंद्र फडणवीस का उद्धव ठाकरे पर पलटवार
X

मुंबई। अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होंगे. मगर महाराष्ट्र में इस मुद्दे ने सियासी रंग ले लिया है.मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले दिनों राम मंदिर के ई-भूमि पूजन का सुझाव दिया था. उद्धव ने इसके पीछे कोरोना वायरस की महामारी और हर किसी के अयोध्या पहुंचने की इच्छा को वजह बताया था. अब पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर पलटवार किया है.

फडणवीस ने कहा है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत कुछ लोग कह रहे हैं कि राम मंदिर का भूमि पूजन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया जाना चाहिए. मुझे आश्चर्य हो रहा है कि मुख्यमंत्री और एआईएमआईएम एक ही भाषा बोल रहे हैं, पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि करोड़ों हिंदुओं के लिए यह बड़ा दिन है. इसे सोशल डिस्टेंसिंग और महामारी का ध्यान रखते हुए भव्य तरीके से मनाया जाना चाहिए. फडणवीस से महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल के उस बयान पर भी सवाल किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि हम शिवसेना के साथ मिलकर सरकार बना सकते हैं. उन्होंने यह साफ किया कि प्रदेश अध्यक्ष ने जो कहा, वह एक सवाल के जवाब में कहा है।

Updated : 28 July 2020 8:50 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top