Home > न्यूज़ > अनाधिकृत इमारतें गिराने की सुरवात

अनाधिकृत इमारतें गिराने की सुरवात

कल्याण डोंबिवली नगर निगम के स्मार्ट सिटी के तहत डीपी रोड पर 300 से अधिक अनधिकृत इमारते हैं. इन अनधिकृत निर्माणों को न केवल गिराया ही नहीं बल्कि पूरी तरह से हटा भी दिया जा रहा है.

अनाधिकृत इमारतें गिराने की सुरवात
X

courtesy social media

कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में स्मार्ट सिटी के तहत विकास कार्य किया जा रहा है. इस कार्य के तहत कई जगहों पर डीपी सड़कों का निर्माण भी किया जा रहा है. हालांकि कल्याण डोंबिवली नगर निगम क्षेत्र में बड़ी संख्या में अनधिकृत निर्माण चल रहे हैं. अब यह बात सामने आई है कि बिल्डरोंने नगर पालिका के डीपी रोड क्षेत्र में भी अनाधिकृत इमारते बना लिए हैं. इससे स्मार्ट सिटी सड़कों के निर्माण में बड़ी बाधा आ रही है. नगर पालिकानें अब ऐसे इमारते पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभियान के दौरान कल्याण डोंबिवली नगर निगम ने दावड़ी गांव में डीपी रोड पर बने एक अवैध छह मंजिला इमारत को गिरा दिया है.

निगम के स्मार्ट सिटी के तहत डीपी रोड पर 300 से अधिक अनधिकृत इमारते हैं. इन अनधिकृत निर्माणों को न केवल गिराया ही नहीं बल्कि पूरी तरह से हटा भी दिया जा रहा है, ऐसीं खबर नगर आयुक्त डॉ. विजय सूर्यवंशी ने दी है.

Updated : 3 Sept 2021 4:29 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top