ओमिक्रॉन से निपटने के लिए दिल्ली तैयार, बूस्टर डोज को मंजूरी दे केंद्र- केजरीवाल
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राजधानी में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों से निपटने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले एक बार फिर से बढ़ रहे हैं, ऐसे में सक्रिय मामलों को जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा जाएगा।
Given the rise in cases for some days, now all positive cases in Delhi will be sent for genome sequencing for Omicron : Delhi CM Arvind Kejriwal pic.twitter.com/FnRgqSTwAE
— ANI (@ANI) December 20, 2021
इसके साथ ही केजरीवाल ने केंद्र से बूस्टर डोज शुरू करने की अपील की है। सीएम दिल्ली से अपील की है कि वो घबराएं नहीं, दिल्ली सरकार ओमिक्रॉन से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
केजरीवाल ने कहा, जानकार कहते हैं कि ओमिक्रॉन कोविड का हल्का वेरिएंट है। अस्पताल में भर्ती होने वालों और इससे मरने वालों की संख्या भी कम हैं।
इस बीच राजधानी में नए वेरिएंट के चार नए मामले आए हैं। जिसके साथ ही ओमिक्रॉन के आंकड़ें बढ़कर 28 हो गए हैं।
Four new #Omicron cases reported in Delhi today taking the total number of cases of the variant here to 28. The four people, found to be infected with the variant, are admitted to Max hospital, Saket.
— ANI (@ANI) December 20, 2021