DU छात्र मौत :घटना के वक्त मौजूद थी लड़की, राहुल की मौत पर सियासत हुई तेज
X
घटना के वक्त मौके पर ही मौजूद थी लड़की
राहुल राजपूत की हत्या के मामले में परिवार वालों ने दावा किया है कि घटना के वक्त लड़की भी वहां मौजूद थी और उसने राहुल को बचाने की काफी कोशिश की थी. राहुल के पिता का कहना है कि लड़की से भी पूछताछ की जानी चाहिए, क्योंकि घटना के वक्त राहुल की दोस्त वहां पर मौजूद थी. पुलिस ने इस मामले में लड़की के भाईयों समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि '21 वर्षीय लड़की खुद ही अपने परिवार को छोड़कर आश्रय गृह में रहने चली गई.'
राहुल के रिश्तेदार राजू नागर ने कहा, ' जब हम मौके पर पहुंचे, हमने देखा राहुल को पीटा जा रहा था. लड़की भी मौके पर ही मौजूद थी. हम नहीं जानते थे कि वे लोग कौन थे और राहुल को क्यों पीट रहे थे? लड़की ही थी जिसने आरोपियों की पहचान की और पुलिस को आरोपियों के बारे में बताया. लड़की ने झगड़े को रोकने और राहुल को बचाने की भी कोशिश की
राहुल के चाचा धर्मपाल ने बताया कि वो बुधवार को गंदा नाला के पास खड़ा था. तभी लड़की के रिश्तेदार मोहम्मद, मनवव्वर हुसैन और उसके तीन नाबालिग भाइयों ने राहुल को पीटना शुरू कर दिया. इस दौरान एक शख्स ने यह देखकर धर्मपाल को भतीजे की पिटाई के बारे में बताया. मौके पर पहुंचकर किसी तरह से धर्मपाल ने हमलावरों के चंगुल से राहुल को बचाया और फिर स्थानीय डॉक्टर के पास इलाज कराने के लिए चले गए. बताया जाता है कि देर रात फिर राहुल की तबियत खराब हो गई तो उसे बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया.