Home > न्यूज़ > दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को 15 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में भेजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को 15 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में भेजा

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को 15 अप्रैल तक राउज एवेन्यू कोर्ट ने हिरासत में भेजा
X

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेजा दिया है. आज केजरिवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पैश किया गया जहा, ईडी ने अदालत से केजरीवाल को 15 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पूछताछ के दौरान ‘बिल्कुल सहयोग' नहीं किया।

जिसके बाद आज कोर्ट ने 15 अप्रैल तक तिहाड जैल में भेज दिया गया है, वहीं केजरीवाल के वकील ने जेल में कुछ ज़रूरी दवाएं और तीन किताब उपलब्ध कराने की मांग की है. तीन किताबें जिनकी मांग की है उनके नाम इसके प्रकार हैं रामायण, महाभारत और हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड. अरविंद केजरीवाल ने बीमारी के मद्देनजर जेल के अंदर स्पेशल डाइट की मांग भी की है.

वहीं कोर्ट ने जेल भेजने से पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज को केजरीवाल से मिलने की इजाज़त दी.आप को बता दे कि ईडी ने 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरिवाल को गिराफतार कर लिया था।

Updated : 1 April 2024 12:56 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top