Home > न्यूज़ > मुंबईकर क्रां​ति​​ शानबाग ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स क्रिकेट टीम

मुंबईकर क्रां​ति​​ शानबाग ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स क्रिकेट टीम

मुंबईकर क्रां​ति​​ शानबाग ने खरीदी दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स क्रिकेट टीम
X

स्पेशल डेस्क, मैक्स महाराष्ट्र, मुंबई: मुंबईकर प्रसिद्ध बिजनेसमैन क्रांति शानबाग ने रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के दूसरे एडिशन में दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम को खरीदा है। क्रिकेट से लगाव और इस सीरीज के मकसद से काफी प्रभावित हुए मुंबईकर क्रांती शानबाग इस सीरीज को लेकर काफी उत्साहित है ।

कौन है क्रांति शानबाग?

क्रांति शानबाग वो व्यवसायी है जिन्होंने अपने स्किल्स की बदौलत कई व्यवसायों को ऊंचे मुकाम तक पहुंचाया है। क्रांति ने अपने करियर की शुरुआत एक प्रसिद्ध बैंक के उपाध्यक्ष के रूप में की थी। उसके बाद क्रांती ने फिल्म निर्माण, म्युझिक अल्बम निर्माण के साथ ही सीआयएफए अवॉर्ड में भी अपना योगदान दिया है। इसके साथ ही क्रांती ने RD Beats Original Music Company भी शुरू की है। इस कंपनी द्वारा 'ऑन द फ्लोर', 'शिव तेरा सहारा', 'दिल करदा शोर' जैसे कई सुपरहिट गानों का निर्माण किया है। इसके बावजूद भी क्रिकेट क्रांति के दिल के बेहद करीब है। जिसके चलते क्रांती ने मुंबई के T20 क्रिकेट टीम्स में अंधेरी आर्क्स को खरीदा। व्यवसाय के अलावा क्रांति सामाजिक कार्यों में भी आगे रहते है।'दिल से फाऊंडेशन' इस एनजीओ के लिए भी वो बतौर सलाहकार भी काम कर रहे है। फिलहाल क्रांती, बॉलीवुड के कई बड़े फिल्म प्रोजेक्ट पर भी काम कर रहे है।







क्रिकेट मेरा पॅशन - क्रांति शानबाग

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स क्रिकेट टीम के मालिक क्रांती शानबाग कहते है, " शुरू से ही क्रिकेट मेरा पॅशन रहा है, जब दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स क्रिकेट टीम को खरीदने का अवसर मुझे मिला तो मैंने उसे दोनों हाथों से स्वीकार किया। दुनिया के लिजंड्स की टीम को खरीदना बेहद रोचक था। लेकिन उससे भी ज्यादा मेरे लिए जरूरी था इस सीरीज के पीछा का लक्ष्य, जो की रोड सेफ्टी के संदर्भ में लोगों में जनजागृती करना "। क्रांति वैसे तो कई सारे बिजनेस वेंचर के साथ जुड़ा है, साथ ही अन्य सामाजिक उपक्रमों मे भी वो अपना योगदान देते रहते है। इतनी कम उम्र में क्रांति ने आज अपना खुद का मुकाम बनाया है।


क्रांति की दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स टीम का पहला मुकाबला इस सीरीज के पूर्व चैम्पियन इंडियन लीजेंड्स के साथ कानपुर में हुआ। इंडियन लीजेंड्स का नेतृत्व लिजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने किया था। १० सप्टेंबर को शुरू हुयी रोड सेफ्टी वर्ल्ड T20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज पुरे 22 दिनों तक चलेगी। इस सीरीज के मैच अलग-अलग स्थानों पर खेले जा रहे है। उत्तर प्रदेश के कानपुर से इस सीरीज की शुरुआत हुयी है। रायपुर में दो सेमीफाइनल्स और फाइनल का मैच खेला जायेगा। इस सीरीज का फाइनल मैच १ अक्टूबर को खेला जायेगा। इंदौर और देहरादून में भी इस सीरीज के मैच खेले जाएंगे।

द २०२२ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज इस अंतरराष्ट्रीय T20 सीरीज का यह दूसरा सीजन है। इस सीरीज में कई देशों के पूर्व क्रिकेटर्स शामिल होते है। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज द्वारा इसका आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य रोड सेफ्टी के संदर्भ में जागृती करना है । इस सीजन में न्यूजीलैंड की टीम भी शामिल हुयी है। इंडिया, इंग्लैंड, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, दक्षिण आफ्रिका, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीमें पहले ही इस इस सीरीज में शामिल है। दुनिया भर में रोड सेफ्टी के लिए जागृत करने हेतु इस सीरीज का आयोजन किया जाता है।





रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज को सड़क यातायात और राजमार्ग मंत्रालय का सहयोग मिला है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय और केंद्र सरकार के क्रीडा मंत्रालय का भी सहयोग मिला है। अगर इस सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की टीम जीत जाती है तो मुंबईकर क्रांती शानबाग का नाम हो सकता है के आने वाले दिनों में आईपीएल के नीलामी में भी खरीदारों की लिस्ट में नाम आ सकता है।

Updated : 18 Sep 2022 12:16 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top