Home > न्यूज़ > कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव में बीजेपी को हरा कर सत्ता के घमंड को उतार दें !: नाना पटोले

कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव में बीजेपी को हरा कर सत्ता के घमंड को उतार दें !: नाना पटोले

देश को तोड़ने वाले नरेंद्र मोदी की तुलना देश को जोड़ने वाले राहुल गांधी से कैसे कर सकते हैं? माविआ प्रत्याशी नाना काटे के प्रचार को लेकर चिंचवाड़ में संयुक्त प्रचार सभा।

कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव में बीजेपी को हरा कर सत्ता के घमंड को उतार दें !: नाना पटोले
X

स्पेशल डेस्क मुंबई/ मैक्स महाराष्ट्र- भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और नेता लगातार महाराष्ट्र के देवता छत्रपति शिवाजी महाराज, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले का अपमान कर रहे हैं। यह भाजपा द्वारा द्वारा पूरे महाराष्ट्र का अपमान है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद को राजा समझने लगे हैं, वहीं यह देख कर बीजेपी के नेताओं पर भी सत्ता का घमंड छा गया है।उन्होंने लोगों से आवाहन किया है कि वे कस्बा पेठ और चिंचवाड़ उपचुनाव में बीजेपी को हरा कर इन नेताओं के सिर पर चढ़े सत्ता के नशे को उतार कर दिखाएं। पटोले ने कहा कि हम देश को तोड़ने वाले नरेंद्र मोदी की तुलना देश को जोड़ने वाले राहुल गांधी से कैसे कर सकते हैं?

कस्बा पेठ और चिंचवाड़ चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी की संयुक्त प्रचार सभा चिंचवाड़ में हुई। इस सभा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, एनसीपी और विपक्ष के नेता अजीत पवार और शिवसेना के युवा नेता और पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे मौजूद थे। इस मौके पर बोलते हुए नाना पटोले ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में यह झूठा आरोप लगाकर की महाराष्ट्र की वजह से पूरे देश में कोरोना फैला था, हम सब की बदनामी की थीं। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार सोई हुई थी, जबकि महाविकास अघाड़ी सरकार ने लोगों को सहारा और उन्हें मदद देने का काम किया। पटोले ने कहा कि राज्यपालों, मंत्रियों के माध्यम से भाजपा ने लगातार महाराष्ट्र के महापुरुषों को बदनाम करने का काम किया है। बीजेपी और उसकी आईटी सेल राहुल गांधी को बदनाम करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च करती है लेकिन हमारे नेता इससे डरते नहीं हैं।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के उस बयान पर करारा तंज कसा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी बहुत अलग हैं और उनकी तुलना नहीं की जा सकती। पटोले ने इस बयान का संज्ञान लेते हुए कहा कि मुनगंटीवार ने सच कहा है कि राहुल गांधी की तुलना नरेन्द्र मोदी से नहीं की जा सकती है। क्योंकि राहुल गांधी देश को जोड़ने का काम कर रहे हैं जबकि नरेंद्र मोदी देश को तोड़ने का काम कर रहे हैं। हमारे नेता देश के आखिरी आदमी को न्याय दिला रहे हैं। राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3 हजार 500 किमी. की पैदल यात्रा के दौरान लाखों लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें धैर्य और साहस दिया। वहीं दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी जब से प्रधानमंत्री बने हैं, देश की संपत्ति को एक-एक करके बेचकर ही देश चला रहे हैं। वे संवैधानिक व्यवस्था को खत्म करने का काम कर रहे हैं। युवा, बेरोजगारी के दलदल में फंसते जा रहे हैं। छोटे व्यापारी और किसान बर्बाद हो रहे हैं। इसलिए, राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बीच कोई तुलना नहीं हो सकती है।

पटोले ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जीएसटी के जरिए आम लोगों के पसीने का पैसा वसूल करती है और उद्योगपति मित्रों का कर्ज चुकाती है। नरेंद्र मोदी हर किसी के खाते में 15 लाख रुपये डालने, हर साल 2 करोड़ रोजगार देने, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा कर सत्ता में आई थी लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद भाजपा नेताओं ने इन वादों को चुनावी जुमला करार दिया।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिंपरी चिंचवाड़ के विकास में कांग्रेस, एनसीपी का बड़ा योगदान है। इस क्षेत्र में आघाडी की गठबंधन सरकार के दौरान कई विकास कार्य हुए थे। माविया सरकार ने भी इस विकास को जारी रखा था लेकिन कथित महाशक्ति की मदद से माविया की सरकार को बेईमानी से उखाड़ फेंका गया। पटोले ने लोगों से आवाहन करते हुए कहा कि अब आपके पास बीजेपी की अत्याचारी शासन के खिलाफ खड़े हो कर उन्हें कड़ा सबक सिखाएं । उन्होंने यह भी कहा कि बाबा साहेब आंबेडकर ने हमें वोट की तलवार दी है, अब इसका इस्तेमाल करो और माविआ के उम्मीदवार रवींद्र धंगेकर और नाना काटे को भारी मतों से विजयी बनाएं और कस्बा और चिंचवाड़ के उपचुनाव में बीजेपी को हरा कर उन्हें महाविकास आघाडी की ताकत दिखाएं।

Updated : 13 Feb 2023 2:29 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top