Home > Entertainment > NCB दीपिका आमने सामने...सवालों का जवाब देने पहुंचीं दीप‍िका, देखिए तस्वीरें

NCB दीपिका आमने सामने...सवालों का जवाब देने पहुंचीं दीप‍िका, देखिए तस्वीरें

NCB  दीपिका आमने सामने...सवालों का जवाब देने पहुंचीं दीप‍िका, देखिए तस्वीरें
X

मुंबई – ड्रग्स चैट मामले मे बॉलीवूड की मशहूर अदाकारा दीपिका पादुकोण आज NCB के सामने पहुँच गई। दीपिका की NCB ने कल ही बुलाया था । एक दिन की मोहलत मांगते हुए दीपिका ने आज हाजिर होने का आग्रह किया था और ठीक समय से पहले यानि 10 बजे के पहले दीपिका NCB दफ्तर पहुँच गई।

दीप‍िका का नाम सबसे पहले जया साहा और कर‍िश्मा प्रकाश के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में सामने आया था. इसमें दीप‍िका, कर‍िश्मा से ड्रग्स के बारे में पूछ रही थीं.

https://youtu.be/rz87jdt7oG4

दीप‍िका से पहले एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह एनसीबी की पूछताछ में शामिल हुई थीं. वे शुक्रवार को एनसीबी दफ्तर पहुंची थीं

दीपिका के साथ साथ सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी आज पूछताछ होगी

ड्रग्स चैट के वाट्सप्प ग्रुप की ऐड्मिन थी दीपिका पादुकोण जिसके चलते दीपिका को कई सारे सवालों का जवाब देना होगा

दीपिका ने कितनी ड्रग्स पार्टी अटेंड की है और क्वान कंपनी से किस तरह के संबंध है इस बात का भी जवाब आज दीपिका को देना होगा।

Updated : 26 Sep 2020 6:00 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top