Home > न्यूज़ > भिवंडी हादसे में मरने वालों की संख्या 41 पहुंची, NDRF की लोगों को बचाने की कोशिश जारी

भिवंडी हादसे में मरने वालों की संख्या 41 पहुंची, NDRF की लोगों को बचाने की कोशिश जारी

भिवंडी हादसे में मरने वालों की संख्या 41 पहुंची, NDRF की लोगों को बचाने की कोशिश जारी
X

मुंबई : मुंबई से सटे ठाणे के भिवंडी इलाके में पटेल कम्पाउंड क्षेत्र में 21 सितंबर को तीन मंजिला इमारत ढहने से हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों की संख्‍या बढ़कर 41 हो गयी सोमवार को भिवंडी इलाके के पटेल कंपाउंड में स्थित जिलानी अपार्टमेंट के नाम से मशहूर तीन मंजिला इमारत का एक हिस्‍सा अचानक ढह गया था हादसा तड़के 3 बजकर 40 मिनट पर हुआ था उस समय सभी लोग सो रहे थे।

इमारत मे लगभग 150 ओग रहते थे ये इमारत 43 साल पुरानी है इस मामले में संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है और इमारत के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एनडीआरएफ मलबे में फंसे लोगों की तलाश करने के लगातार प्रयास कर रही है लोगों को मलबे से निकालने का कार्य लगातार जारी है और बाहर निकलते ही घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पतालों में भर्ती करवाया जा रहा है लेकिन अब इतनी देर हो चुकी है की जिन लोगों को मलबे से निकाल जा रहा है उनकी बचने की उम्मीद खत्म होती दिखाई दे रही है।

महाराष्ट्र सरकार के मंत्री एकनाथ शिंदे ने तुरंत ही इस हादसे की जांच के आदेश दे दिये और प्रत्येक पीड़ित के परिजनों को 5 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की।

Updated : 24 Sept 2020 11:38 AM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top