सांसद नवनीत राणा की तबीयत बिगड़ी,नागपुर से मुंबई एंबुलेस से रवाना
X
मुंबई। सांसद नवनीत राणा की तबीयत ज्यादा बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल शिफ्ट किया जा रहा है। उनकी कोरोना रिपोर्ट 7 अगस्त को पॉजिटिव आई थी दो दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी जिसके बाद होम आईसोलेशन से निकालकर नागपुर के वॉकहार्ट हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था।
जहां 12 अगस्त को उनके फेफड़ों में इंफेक्शन की बात सामने आई थी लेकिन तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें तत्काल एंबुलेंस में डॉक्टरों की देखरेख में वॉकहार्ट अस्पताल से मुंबई रवाना कर दिया गया। शुरुआत में नवनीत के विधायक पति रवि राणा और नवनीत की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन उसके बाद वे भी कोरोना संक्रमित हो गए उसके बाद उनके परिवार की जांच की गई थी जिसमें 12 लोग संक्रमित पाए गए थे ।
नवनीत राणा, रवि राणा, उनके दोनों बच्चे व सास-ससुर नागपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 13 अगस्त की सुबह सांसद नवनीत राणा के फेफड़ों में इंफेक्शन अधिक बढ़ने के चलते उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। जिसके बाद स्थानीय डाक्टरों की सलाह से बेहतर उपचार के लिए मुंबई रवाना किया गया इस समय उनके विधायक पति रवि राणा जो कि कोरोना के चलते वॉकहार्ट में इलाज करा रहे थे वह भी साथ ही रवाना हुए।