Home > न्यूज़ > कोविड सेंटर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्तित

कोविड सेंटर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्तित

कोविड सेंटर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से सुसज्तित
X

फाइल photo

मुंबई। खेड नगर परिषद ने रत्नागिरी का पुनर्विकास किया है। अब नगर परिषद ने शहर के लिए अपना कोविद केयर सेंटर स्थापित करने का निर्णय लिया है। परिषद पहले ही 3 नॉन कोविड वार्ड बना चुकी है और अलग-अलग भवनों में कोविड 19 के लिए अलग-अलग 18 बेड बनाए गए हैं। इन सभी को बहुत कम और रिकॉर्ड तोड़ने की अवधि के दौरान बनाया गया था । इस कोविड केयर सेंटर और विशेष रूप से सहकारिता के निर्माण के लिए सभी (पार्षद) नगरसेवकों ने अच्छा सहयोग किया ।

सी.ओ. प्रसाद शिंगणे ने दिन-रात मेहनत की।खेड शहर से थोड़ी दूरी पर स्थित घराडा कोविद केयर सेंटर जाने से नागरिक डरते थे। अब जब शहर कोविड की नवीनतम उपचार सुविधाओं से लैस है, तो नागरिक इस सुविधा का लाभ उठाएंगे। जरूरत पड़ने पर स्टेट ऑफ आर्ट ऑक्सीजन कॉन्फिस्ट्रेटर और ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार किए गए हैं। एचडीएफसी बैंक के सहयोग से इस संबंध में व्यवस्था संभव की गई है। डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ को संक्रमण और वर्कलोड के खतरे को कम करने के लिए निगेटिव आयन जनरेटर जल्द उपलब्ध होंगे। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक ने छींक और पीपीई किट भी उपलब्ध कराई है।

बैंक ने आधुनिक पोर्टेबल एक्स-रे मशीनें और ईसीजी मशीनें उपलब्ध कराई हैं और बॉन्ड बैंक एशिया का सबसे बड़ा माइक्रो फाइनेंस बैंक है । हीराबाई बुटाला विचार मंच ने कोविद केयर सेंटर के लिए सभी मेडिकल उपकरण, इलेक्ट्रिक मोटर्स, पंखे और फर्नीचर उपलब्ध करा दिए हैं। कोंकणी मुस्लिम एसोसिएशन ने डॉक्टरों और नर्सों के पैसे का खर्च छह महीने तक कंधे से कंधा मिलाकर चले है। एचडीएफसी बैंक ने जल्द ही पैथोलॉजी लैब और एक्सरे मशीन के लिए डिजिटलाइजर उपलब्ध कराने का वादा किया है। डिप्टी सीएम अजीत पवार के पुणे के ससून व जंबो कोविड सेंटर को खड़ा करने में कौस्तुभ बुटाला ने अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर की संपूर्ण संकल्पना प्रत्यक्ष साकार करने की प्रक्रिया में प्रचंड मेहनत की। खेड नगर परिषद अध्यक्ष वैभव खेडेकर ने बताया। बुटाला ने कहा कि यह कोविड सेंटर अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से लैस है ।

बुटाला ने जिला प्रशासन व सांसद सुनील तटकरे के सहयोग का भी जिक्र किया। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री अजित दादा पवार के सहयोग की बुटाला ने खूब प्रशंसा की। बुटाला ने कहा कि अजीत दादा के दिलदार स्वभाव की वजह से ही इस काम को अंजाम दे पाया। नगर परिषद के अध्यक्ष एसबी खेडकर व स्थानीय विधायक शेखर निकम ने कहा कि अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर उपमुख्यमंत्री अजीत दादा द्वारा कोंकण के लोगों को दिया गया बहुमूल्य उपहार है।


Updated : 11 Oct 2020 8:32 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top