Home > न्यूज़ > Navratri 2020: डांडिया पर भी कोरोना का साया, महाराष्ट्र सरकार ने लगाई नवरात्रि पर पाबंदी, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Navratri 2020: डांडिया पर भी कोरोना का साया, महाराष्ट्र सरकार ने लगाई नवरात्रि पर पाबंदी, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन

Navratri 2020: डांडिया पर भी कोरोना का साया, महाराष्ट्र सरकार ने लगाई नवरात्रि पर पाबंदी, गृह मंत्रालय ने जारी की गाइडलाइन
X

मुंबई :महाराष्ट्र मे गणपती उत्सव के बाद अब नवरात्रि पर भी कोरोना का संकट गहरा गया है। कोरोना के बढ़ते हालात को देखते हुए अब महाराष्ट्र सरकार ने नवरात्रि उत्सव को लेकर भी एक गाइड लाइन जारी की है।

नवरात्री के लिए क्या है गाइडलाइन

गणपति की तरह नवरात्रि भी सादगीपूर्ण रूप से मनाई जाए, भीड़ न लगने दी जाए मूर्तियों की ऊंचाई मंडल के लिए 4 फुट की होगी, जबकि घर में लाई जाने वाली मूर्ति की ऊंचाई 2 फुट होनी चाहिए। सार्वजनिक नवरात्र मंडल को स्थानीय नगरपालिका की मंजूरी लेनी अनिवार्य होगी और उनके दिशा निर्देशों का पालन सख्ती के साथ करना होगा।

मंडप में भीड़ ना लगने पाए इस बात का खास ख्याल रखना होगा। साथ ही कोरोना से बचाव कैसे करें यह बताने वाले विज्ञापन लगाने होंगे। कोरोना से नागरिकों को बचाने के लिए सरकार ने सभी से नियमों के पालन का आग्रह किया जगह जगह माता रानी के पंडाल सजाए जाते हैं और पूजा अर्चना की जाती है।

इस दौरान गरबा और डांडिया का भी बड़े पैमाने पर आयोजन किया जाता है। जिसे खेलने और देखने के लिए दूर दूर से लोग आते हैं। लेकिन कोरोना के बढते असर और नागरिकों की सुरक्षा को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने इसे इस वर्ष के लिए प्रतिबंधित कर दिया है।

इन राज्यों में कैसे मनायी जायेगी दुर्गा पूजा, गाइडलाइन जारी

दुर्गा पूजा मनाने को लेकर लेकर कई राज्यों ने गाइडलाइन जारी किये हैं. योगी सरकार ने कोविड-19 के दौरान मनाये जा रहे त्योहारों को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी है. साथ ही पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है. पश्चिम बंगाल में भी पंडाल में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य कर दिया गया है.

वहीं गुजरात में नवरात्रि महोत्‍सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.उत्तर प्रदेश में दुर्गा पूजा के दौरान महामारी के मद्देनजर पूरी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं. अधिकारियों ने बताया कि लोगों को कोविड-19 प्रोटोकॉल संबंधी जानकारी दी जाएगी, साथ ही निगरानी समितियों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. इस बार दुर्गा पूजा के आयोजन के लिए परामर्श जारी किया जाएगा. लोगों के इकट्ठा होने की अनुमति नहीं होगी.

हालांकि, पूजा का बाकी कार्यक्रम विधि-विधान से आयोजित होगा.रामलीला का आयोजन कर उसका डिजिटल प्रसारण किया जाए. रामलीला का आयोजन सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करते हुए किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा था कि इस बार त्यौहारों पर कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा.

हालांकि लोग इन्हें अपने घरों में मना सकेंगे. वहीं गुजरात की बात करें तो सरकार ने वहां नवरात्रि महोत्‍सव के सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है. सरकार के इस फैसले के बाद बड़े गरबा आयोजकों ने भी गरबा का आयोजन करने से इनकार कर दिया है. लोग अपने घरों में या छोटी सोसाइटियों में दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा सकेगा. हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्‍यान रखना जरूरी होगा।


Updated : 29 Sept 2020 9:03 PM IST
Next Story
Share it
Top