Home > न्यूज़ > महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में दस हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में दस हजार से ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना का कहर, एक दिन में दस हजार से ज्यादा मामले
X

मुंबई। भारत में कोरोनावायरस से 11 लाख 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वहीं, अब तक 28 हजार 700 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. इस बीच कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बुधवार को पहली बार 10 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए. महाराष्ट्र में बीते 24 घंटे में कोरोना के 10576 नए मामले सामने आए और इस दौरान 280 लोगों की मौत हो गई.महाराष्ट्र में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3 लाख 3,37,607 पहुंच गया है और अब तक 12,556 लोग इस जानलेवा वायरस के शिकार बने हैं। मुंबई में बुधवार को 1310 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 लाख 4,678 पहुंच गया है। मुंबई में 5875 लोगों की अब तक कोरोना वायरस से मौत हो चुकी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने शिवसेना के मुखपत्र इंटरव्‍यू रिकॉर्ड किया है. पार्टी के सांसद और प्रवक्ता संजय राउत के साथ रिकॉर्ड कराए गए इस इंटरव्‍यू में सीएम ठाकरे ने कहा, "मैं डोनाल्ड ट्रम्प नहीं हूं. मैं अपनी आंखों के सामने अपने लोगों को पीड़ित नहीं देख सकता," सोशल मी‍डिया पर इस इंटरव्‍यू का टीजर जारी किया गया है. यह इंटरव्‍यू इस सप्‍ताह के अंतर में दो पार्ट में जारी किया जाएगा। वहीं महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता अब्दुल सत्तार ने बुधवार को कहा कि वह कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। औरंगाबाद के सिल्लोड विधानसभा क्षेत्र से विधायक सत्तार ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि वह मुंबई में अपने घर पर पृथकवास में हैं। वह महा विकास अघाड़ी सरकार में मंत्री भी हैं और उन्होंने अपने संपर्क में आने वाले लोगों ने अपनी जांच कराने का अनुरोध किया है।

Updated : 22 July 2020 9:33 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top