Home > न्यूज़ > Nagpur news>कोरोना वायरस को भगाएगा यूवी टार्च

Nagpur news>कोरोना वायरस को भगाएगा यूवी टार्च

Nagpur news>कोरोना वायरस को भगाएगा यूवी टार्च
X

मुंबई। आज कोरोना जैसी घातक बीमारी से हर कोई परेशान है। उन परेशानियों को देखते हुए कोरोना को दूर भगाने के लिए रत्नदीप कांबले ने यूवी टार्च लांच किया है। रत्नदीप कांबले ने बताया कि यह टार्च कोरोना व अन्य वायरस को मारने में सफल होगा।

रत्नदीप कांबले ने जब बाजार में जब तमाम तरह के केमिकल के सैनेटाइजर आदि आ रहे हैं, तो हमने भी सोचा कुछ नया किया जाए, जो लोगों के हित में हो। उन्होंने बताया कि यह विचार लाकडाउन में आया। चूंकि मैं भी घर पर था, फिर हमने डाक्टर्स से व अन्य विशेषज्ञों से राय लेकर इस पर जुटे। रत्नदीप कांबले ने बताया कि आज लोग बाजार से कुछ भी सब्जी वगैरह तमाम खाने-पीने की चीजें खरीदते हैं।

घर लाने के बाद कोरोना के शक को दूर करने के लिए उसे पानी में धोते हैं। इस संकट के समय में यह यूवी टार्च कोरोना ही नहीं, दूसरे वायरस को भी खत्म करेगा। यूवी टार्च पुणे, मुंबई नागपुर व कनार्टक में सेंपल भेजा जा चुका है। जिसे लोग मंगा भी रहे हैं। पसंद कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बुद्धिस्ट इंटर प्रिनर्स एसोसिएशन से परिषद के आने वाले युवकों के लिए की आवक बढ़ाने के लिए 2011 में रत्नदीप व स्वीटी कांबले परिवार ने बुद्धिस्ट इंटर प्रिनर्स एसोसिएशन की नागपुर में स्थापना की है।

बौद्ध उद्योजकों का बढ़ावा देने के लिए इस मंच के माध्यम से उत्तम जानकारी युवकों की तरक्की, रोजगार किस तरह बढ़े एक दूसरे के विचारों को आगे बढ़ाने की कोशिश की। एसोसिएशन के माध्यम से उद्योग को खड़ा करने का एक प्लेटफार्म तैयार किया है, जिसका बौद्ध उद्योजकों व अन्य लोगों को फायदा मिला है। इस मंत्र के साथ रत्नदीप कांबले काम कर रहे हैं।

पूरी जानकारी के लिए देखें यह वीडियो.....

https://youtu.be/XSm7cez5s0c

Updated : 20 Aug 2020 6:58 PM IST
Tags:    
Next Story
Share it
Top