Home > न्यूज़ > सिर्फ मुंबई-पुणे में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

सिर्फ मुंबई-पुणे में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

सिर्फ मुंबई-पुणे में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल
X

पुणे. ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका की कोरोना वैक्सीन का देश में ट्रायल शुरू होने वाला है। अगस्त में होने वाले इस वैक्सीन के मानव परीक्षण के लिए मुंबई-पुणे के हॉटस्पॉट से 4,000 वॉलनटिअर्स का चुनाव किया जाएगा। वैक्सीन के स्थानीय उत्पादक सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया के मुताबिक अगर सब कुछ ठीक रहा तो अगले साल जून तक वैक्सीन लॉन्च कर दी जाएगी। बता दें कि ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को कोरोना वैक्सीन के टेस्ट रिजल्ट से संतोषजनक परिणाम मिलने लगे हैं और अब यूके में इसे बड़े पैमाने पर शुरू किया गया है। भारत में ऑक्सफोर्ड ने इस वैक्सीन के उत्पादन के लिए एसआईआई को चुना है जो वैक्सीन को लेकर अंतिम सहमति मिलने से पहले इसका फील्ड ट्रायल कराएगा। पुणे में 59 हजार से अधिक कोरोना केस दर्ज किए गए, जबकि मुंबई में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1 लाख से भी ऊपर पहुंच गया है। एसआईआई के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया, 'मुंबई और पुणे में वैक्सीन ट्रायल के लिए हमने कई जगहों को शॉर्टलिस्ट किया है। इन शहरों में कोरोना के सबसे अधिक हॉटस्पॉट हैं, जिससे हमें वैक्सीन के प्रभाव का आकलन करने में मदद मिलेगी।'
एसआइआइ के सीईओ अदार पूनावाला ने कहा कि भारत के दवा महानियंत्रक से अनुमति मिलने के बाद वैक्सीन का फेज-3 ट्रायल अगस्त में शुरू किया जाएगा।

Updated : 23 July 2020 11:03 AM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top