Home > न्यूज़ > 2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन, जानें किसे लगेगा पहला टीका

2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन, जानें किसे लगेगा पहला टीका

2020 के अंत तक कोरोना वैक्सीन, जानें किसे लगेगा पहला टीका
X

नयी दिल्ली। कोरोना वैक्सीन इस साल के अंत तक आ जायेगी. वैक्सीन का सबसे पहले इस्तेमाल हेल्‍थकेयर और कोरोना से सीधी लड़ाई लड़ रहे कर्मचारियों पर किया जायेगा. इसके बाद दूसरी श्रेणी में बुजुर्गों और गंभीर बीमारियों वाले मरीजों को प्राथमिकता मिलेगी. इसके बाद जितने डोज बचेंगे उसके आधार पर वैक्सीन का इस्तेमाल आम लोगों के लिए किया जायेगा.

देश में कोरोना वैक्सीन कबतक आयेगी. हर किसी के मन में यह सवाल था . देश के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह उत्सुकता दूर करने की कोशिश की है। अगर सबकुछ ठीक रहा तो भारत इस साल के आखिर तक कोरोना वायरस की वैक्‍सीन हासिल कर लेगा.देश में बनीं और ट्रायल से गुजर रहीं दोनों कोरोना वैक्‍सीन 2020 के अंत तक उपलब्‍ध हो सकती हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, पूरी दुनिया में वैक्सीन ट्रायल में तेजी लाया जा रहा है. देश में बन रहे वैक्सीन का ट्रायल भी इस साल के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. हमें जल्द ही इस टीका का असर का पता चल जायेगा.

हर्षवर्धन ने कहा कि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया पहले से ही ऑक्‍सफर्ड यूनिवर्सिटी की वैक्‍सीन का उत्‍पादन कर रहा है ताकि बाजार तक उसके पहुंचने का समय कम किया जा सके. बाकि बचे दो टीके को बनने और बाजार में आने में थोड़ा ज्यादा वक्त लगेगा टीके साल के आखिरी तक उपलब्ध हो जायेंगे. वैक्‍सीन हासिल करने के लिए मंत्रालय प्‍लान बना रहा है. इस सबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा, भारत दुनिया का सबसे बड़ा वैक्‍सीन निर्माता है. वह दुनिया की वैक्‍सीन की जरूरतों का दो-तिहाई हिस्‍सा सप्लाई करता है।

Updated : 21 Aug 2020 3:18 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top