Home > न्यूज़ > दिवाली तक कंट्रोल में होगा कोरोना: डॉ हर्षवर्धन

दिवाली तक कंट्रोल में होगा कोरोना: डॉ हर्षवर्धन

दिवाली तक कंट्रोल में होगा कोरोना: डॉ हर्षवर्धन
X

बेंगलुरु। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन के दावे से नयी उम्मीद जगी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने उम्मीद जताई कि दिवाली तक हम कोविड-19 महामारी को काफी हद तक नियंत्रण में लाने में सफल हो जाएंगे. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में, संभवत: दिवाली तक हम कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को काफी हद तक नियंत्रित कर लेंगे.

अनंतकुमार फाउंडेशन द्वारा आयोजित ‘नेशन फर्स्ट' वेब सेमिनार में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि डॉक्टर देवी प्रसाद शेट्टी और डॉक्टर सीएन मंजूनाथ जैसे विशेषज्ञ इस बात पर संभवत: सहमत होंगे कि कुछ वक्त बाद यह भी अतीत में आए अन्य वायरस की तरह सिर्फ स्थानीय समस्या बनकर रह जाएगा.उन्होंने कहा, लेकिन वायरस ने हमें खास सीख दी है, इसने हमें सिखाया है कि अब कुछ नया होगा, जो सामान्य होगा आर हम सभी को अपनी जीवनशैली को लेकर ज्यादा सावधान और सजग रहना होगा।

हर्षवर्धन ने इस साल के अंत तक कोरोना वायरस का टीका विकसित कर लिये जाने की भी उम्मीद जतायी. गौरतलब है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 78512 नये मामले सामने आये हैं और 60868 लोग ठीक भी हुए. 24 घंटे में कोरोना से 971 लोगों की जान भी गयी. नये आंकड़े आने के बाद देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 3621245 हो गये हैं और 64469 लोगों की मौत हो चुकी है।

Updated : 31 Aug 2020 3:02 PM GMT
Tags:    
Next Story
Share it
Top